भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने भी राजधानी में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खास बात तो ये रही की भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी और दिग्विजय सिंह ने मतदान नहीं किया है. इसको लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय पर हमला बोलते हुए कहा कि जो खुद व्यक्ति खुद के अधिकार का प्रयोग नहीं नहीं कर पाया वो भोपाल को क्या अधिकार दिलाएगा.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वो व्यक्ति भोपाल का विकास करने की बात करता है, जो भोपाल को उसका अधिकार दिलाने की बात करता है. वो क्या अधिकार दिलाएगा जो खुद प्रत्याशी होकर भी अपने अधिकार का प्रयोग नहीं कर पाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कोर्ट और चुनाव आयोग से आग्रह करेंगी कि दिग्विजय सिंह का चुनाव बर्खास्त कर दिया जाए, क्योंकि जब प्रत्याशी ही मतदान नहीं करेगा तो वह जनता से कैसे आह्वान करेगा.
साध्वी ने कहा जो व्यक्ति षड़यंत्र करता है, जो व्यक्ति असत्य बोलता है. उसे हमेशा यही डर लगा रहता है कि कहीं उसका षडयंत्र उजागर नहीं हो जाए. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह इसी में लगे रहे और वोट करने नहीं जा पाए.