भोपाल। रविन्द्र भवन में समग्र अनुसूचित जाति जनजाति संघ द्वारा संस्कृतिक विभाग के सहयोग से सदगुरु कबीर महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का शुभारंभ संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया. सतगुरु कबीर महोत्सव में जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा भी सम्मिलित हुए. शर्मा ने मानव समाज के नव-निर्माण में संत कबीर के योगदान की जानकारी देते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, मंत्री शर्मा ने महोत्सव में आए संतों का स्वागत किया.
संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि कबीर हर युग में प्रासंगिक रहेंगे. उन्होंने अपने भजन और जीवन शैली से समाज को जीवन की सच्चाइयों से अवगत कराया. साधौ ने कहा कि संत कबीर की वाणी और भजन जीवन में हर कदम पर वास्तविकता का अहसास कराते हैं. मंत्री विजय लक्ष्मी साधो ने कहा कि आज जिन चीजों की कमी देश में दिखाई दे रही है उन चीजों को कबीर महोत्सव जैसे कार्यक्रम करके दूर किया जा सकता है, क्योंकि इस तरह के कबीर महोत्सव किए जाने से भाईचारे का संदेश पूरे देश में जाता है.
कबीर के गाने आज भी सुनकर मन प्रसन्न हो जाता है और यह आपसी भाईचारे का संदेश भी देता है. लोक गायक पद्मश्री प्रहलाद टिपाणिंया ने महोत्सव में संत कबीर के भजन प्रस्तुत किये. इस अवसर पर समग्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति संघ के अध्यक्ष अमृत बबीसा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.