ETV Bharat / state

Soil Campaign Of Jaggi Vasudev : 9 जून को भोपाल पहुंचेंगे सद्गुरु जग्गी वासुदेव, मिट्टी बचाओ अभियान में मांगेंगे समर्थन - मिट्टी पर संकट के लिए कर रहे हैं जागरूक

मिट्टी बचाओ अभियान पर निकले सद्गुरु जग्गी वासुदेव 9 जून को भोपाल पहुंचेंगे. वे शहर में मिट्टी को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने आ रहे हैं. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को जग्गी वासुदेव के भोपाल कार्यक्रम की सूचना दी. उनका कार्यक्रम शहर के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा. (Sadhguru Jaggi Vasudev in Bhopal on June 9) (Jaggi Vasudev seek support in save soil campaign)

Sadhguru Jaggi Vasudev in Bhopal on June 9
मिट्टी बचाओ अभियान पर निकले सद्गुरु जग्गी वासुदेव
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 5:16 PM IST

भोपाल। ईषा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा मिट्टी बचाओ अभियान की शुरूआत की गई है. उनके इस अभियान को देश की कई बड़ी हस्तियों का समर्थन मिला है. इसमें गायक, खिलाड़ी से लेकर बाॅलीवुड और राजनेता तक शामिल हैं. वासुदेव के अभियान की कंगना रनौत, आर माधवन, अनुपम खेर, हरभजन सिंह, एबी डिविलियर्स जैसे कई खिलाड़ी अभियान के समर्थन में आगे आए हैं.

मध्य एशिया के 26 देशों की यात्रा कर चुके हैं : सद्गुरुू यूरोप, मध्य पूर्व, मध्य एशिया के 26 देशों की यात्रा करने के बाद भारत पहुंचे हैं. वे अब देश के 9 राज्यों में अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं. इसके तहत वे मंगलवार को गुजरात और उत्तर प्रदेश पहुंचे. वह 9 जून को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे. उनका शहर के लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जग्गी वासुदेव के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में जानकारी दी है.
World Food Safety Day 2022: खाने की गुणवत्ता में मध्य प्रदेश अव्वल, चार शहरों में मिलता है सबसे अच्छा खाना, देशभर में हुई प्रतियोगिता में सामने आया सच

मिट्टी पर संकट के लिए कर रहे हैं जागरूक : गौरतलब है कि जग्गी वासुदेव का यह वैश्विक अभियान है. इसका लक्ष्य मिट्टी पर संकट के लिए दुनियाभर के लोगों को जागरूक करना है. मकसद है कि सारे देशों में खेतीयोग्य भूमि में जैविक तत्वों को बढ़ाया जाए. इसके लिए सभी सरकारें इसको लेकर नीतियां बनाएं और जैविक खेती के तरीकों को अपनाएं. उनके इस अभियान को लेकर 74 देशों ने समर्थन दिया है. देश में गुजरात और राजस्थान सरकार ने भी मिट्टी के संरक्षण के लिए एमओयू साइन किए हैं. (Sadhguru Jaggi Vasudev in Bhopal on June 9) (Jaggi Vasudev seek support in save soil campaign)

भोपाल। ईषा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा मिट्टी बचाओ अभियान की शुरूआत की गई है. उनके इस अभियान को देश की कई बड़ी हस्तियों का समर्थन मिला है. इसमें गायक, खिलाड़ी से लेकर बाॅलीवुड और राजनेता तक शामिल हैं. वासुदेव के अभियान की कंगना रनौत, आर माधवन, अनुपम खेर, हरभजन सिंह, एबी डिविलियर्स जैसे कई खिलाड़ी अभियान के समर्थन में आगे आए हैं.

मध्य एशिया के 26 देशों की यात्रा कर चुके हैं : सद्गुरुू यूरोप, मध्य पूर्व, मध्य एशिया के 26 देशों की यात्रा करने के बाद भारत पहुंचे हैं. वे अब देश के 9 राज्यों में अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं. इसके तहत वे मंगलवार को गुजरात और उत्तर प्रदेश पहुंचे. वह 9 जून को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे. उनका शहर के लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जग्गी वासुदेव के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में जानकारी दी है.
World Food Safety Day 2022: खाने की गुणवत्ता में मध्य प्रदेश अव्वल, चार शहरों में मिलता है सबसे अच्छा खाना, देशभर में हुई प्रतियोगिता में सामने आया सच

मिट्टी पर संकट के लिए कर रहे हैं जागरूक : गौरतलब है कि जग्गी वासुदेव का यह वैश्विक अभियान है. इसका लक्ष्य मिट्टी पर संकट के लिए दुनियाभर के लोगों को जागरूक करना है. मकसद है कि सारे देशों में खेतीयोग्य भूमि में जैविक तत्वों को बढ़ाया जाए. इसके लिए सभी सरकारें इसको लेकर नीतियां बनाएं और जैविक खेती के तरीकों को अपनाएं. उनके इस अभियान को लेकर 74 देशों ने समर्थन दिया है. देश में गुजरात और राजस्थान सरकार ने भी मिट्टी के संरक्षण के लिए एमओयू साइन किए हैं. (Sadhguru Jaggi Vasudev in Bhopal on June 9) (Jaggi Vasudev seek support in save soil campaign)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.