ETV Bharat / state

MP: ऋतेश्वर महाराज का ETV भारत पर बड़ा बयान, इतनी कट्टरता भी ठीक नहीं, देश सुलग जाए - सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने ईटीवी भारत से बात की

जनजातीय समाज में जागृति के लिए पूरे देश की यात्रा पर निकले सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने सोमवार को ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और कट्टरता पर भी बयान दिया.

riteshwar maharaj talk to etv bharat in bhopal
ऋतेश्वर महाराज की ईटीवी भारत से बात
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 11:17 PM IST

ऋतेश्वर महाराज की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। जनजातीय समाज में जागृति के लिए पूरे देश की यात्रा पर निकले सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने कहा है कि हमें इतना कट्टर भी नहीं होना चाहिए कि देश सुलग जाए. ऋतेश्वर महाराज का कहना है कि संविधान के मुताबिक भारत एक हिंदू राष्ट्र है. हिंदुत्व जीवन शैली है. पूजा पद्धति भले अलग हो, लेकिन हम सबका डीएनए एक है. ऋतेश्वर महाराज ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के पंडितों को लेकर दिए गए बयान पर भी कहा है कि गीता के अनुसार पंडित कोई जाति नहीं विज्ञता होती है.

जो ज्ञानी है वही चमत्कारी है: 2500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके ऋतेश्वर महाराज ने नागपुर से बाबाओं के चमत्कार पर भी खुल कर बोला. उन्होंने कहा कि मैं खुद भारत भारतीयता सनातन संस्कृति राष्ट्रवाद के लिए काम करता हूं. खुद को डिप्रेशन में आने से रोकता हूं, क्योंकि डिप्रेशन के ईलाज की कोई दवाई नहीं आई, लेकिन आध्यात्म के द्वारा इसे कंट्रोल किया जा सकता है. महाराज कहते हैं नागपुर से जो सवाल पूछे गए. सवाल पूछे जाने चाहिए. लोकतांत्रिक देश में सबको सवाल पूछने की अनुमति है. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से सवाल पूछ लिए जाते हैं. तो अगर श्याम मानव ने सवाल उठाया उसका स्वागत है, लेकिन दूसरी एक बात ये भी है कि कोई किसी को जबरदस्ती नहीं बुलाता. जनता सुनना चाहती है, लेकिन मेरी ये मान्यता है कि सबसे बड़ा चमत्कार ज्ञान है. जो नॉलेज फुल है वो चमत्कारी है. ऋतेश्वर महाराज जोडते हैं, लेकिन सिद्धियों से भी इंकार नहीं है. बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली और युवराज को बाएं हाथ का सिद्धहस्त बल्लेबाज कहा जाता था. ये अभ्यास से उन्होंने आहरण किया.

sadguru riteshwar maharaj
ऋतेश्वर महाराज

MP: ETV भारत से बोले पंडोखर सरकार, देश में हिंदू राष्ट्र से पहले रामराज्य की जरूरत

भेदभाव कुछ नहीं, हरि को भजे सो हरि का होय: ऋतेश्वर महाराज जनजातीय समाज की जागृति के लिए निकले हैं. वे कहते हैं किसी व्यक्ति को समाज में उचित अधिकार नहीं मिलता. वो फिर नियम नीतियों की परवाह नहीं करता. जिस तरह से सती प्रथा खत्म हुई बाल विवाह खत्म हुआ. इसी तरह से जाति का विभेद भी खत्म होगा. वे कहते हैं मेरी मान्यता है कि जाति पाति ना पूछे कोई हरि को भेजे सो हरि को होय. महाराज कहते हैं मेरे आश्रम में मैंने अपने किसी साथी का कभी टाइटल नहीं पूछा. मनुष्यता मेरे लिए सबसे बड़ी है. सबको मनुष्य रुप में देखता हूं.

sadguru riteshwar maharaj
ऋतेश्वर महाराज

मोहन भागवत के बयान पर महाराज की दो टूक: मोहन भागव के उस बयान पर पंडितों ने जातियां बनाई है. ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि मैं गीता पढ़ता हूं. गीता के अनुसार पंडित वो है जो अतीत के प्रति शोक नहीं रखता, भविष्य के लिए भयभीत नहीं होता. पंडित कोई जाति नहीं है. पंडित विज्ञता होती है और विज्ञता विभेद नहीं करती.

जिसमें आस्था उसका अपमान क्यों हो: सांई बाबा को लेकर संत समाज से हुई टिप्पणियों को लेकर महाराज ने कहा कि उनमें लाखों लोगों की आस्था है. उन्हें वहां से संबल मिलता है. साई बाबा ही नहीं कोई भी हो अगर किसी की आस्था है तो उसे आहत क्यों करना. मैं इसमें रुचि नहीं रखता. हम तो नास्तिकों का भी मान रखते हैं. सनातन धर्म इसीलिए तो विराट है.

MP Assembly Election 2023: राजनीति का केंद्र बना बागेश्वर धाम, संतों ने की अब सनातन बोर्ड की मांग

हिंदुत्व जीवन पद्धति है: ऋतेश्वर महाराज कहते हैं हिंदू जीवन पद्धति है. भारत पहले से हिंदू राष्ट्र है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि संस्कृति हुत्व की है. यहां कोई अरब से नहीं आया. हमारा डीएनए एक है. पूजा पद्धति अलग अलग हो सकती है, लेकिन हमें इतना कट्टर नहीं होना चाहिए कि देश सुलग जाए. भारत में आग लग जाए. भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हैं हम.

राष्ट्र नायकों पर हों सड़कों इमारतों के नाम: ऋतेश्वर महाराज मुगल से लेकर अंग्रेजों के नाम बदले जाने के समर्थक हैं. वे कहते हैं मैं ये मानता हूं कि भारतीय संस्कृति में मध्यप्रदेश के जो राष्ट्र नायक हैं उनके नाम पर मार्गों के इमारतों के नाम रखे जाएं. ज्योति बा फूले के नाम पर एपीजे अब्दूल कलाम के नाम पर. अब गजनवी बाबर औरंगजेब लार्ड क्जन के नाम तो नहीं रखे जाएंगे ना. क्या हम इसे बढ़ावा देंगे. ये नाम तो निरंतर ये स्मृति देंगे कि हम गुलाम थे. भारत में भारतीय नायकों के ही नाम रखे जाना चाहिए.

ऋतेश्वर महाराज की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। जनजातीय समाज में जागृति के लिए पूरे देश की यात्रा पर निकले सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने कहा है कि हमें इतना कट्टर भी नहीं होना चाहिए कि देश सुलग जाए. ऋतेश्वर महाराज का कहना है कि संविधान के मुताबिक भारत एक हिंदू राष्ट्र है. हिंदुत्व जीवन शैली है. पूजा पद्धति भले अलग हो, लेकिन हम सबका डीएनए एक है. ऋतेश्वर महाराज ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के पंडितों को लेकर दिए गए बयान पर भी कहा है कि गीता के अनुसार पंडित कोई जाति नहीं विज्ञता होती है.

जो ज्ञानी है वही चमत्कारी है: 2500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके ऋतेश्वर महाराज ने नागपुर से बाबाओं के चमत्कार पर भी खुल कर बोला. उन्होंने कहा कि मैं खुद भारत भारतीयता सनातन संस्कृति राष्ट्रवाद के लिए काम करता हूं. खुद को डिप्रेशन में आने से रोकता हूं, क्योंकि डिप्रेशन के ईलाज की कोई दवाई नहीं आई, लेकिन आध्यात्म के द्वारा इसे कंट्रोल किया जा सकता है. महाराज कहते हैं नागपुर से जो सवाल पूछे गए. सवाल पूछे जाने चाहिए. लोकतांत्रिक देश में सबको सवाल पूछने की अनुमति है. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से सवाल पूछ लिए जाते हैं. तो अगर श्याम मानव ने सवाल उठाया उसका स्वागत है, लेकिन दूसरी एक बात ये भी है कि कोई किसी को जबरदस्ती नहीं बुलाता. जनता सुनना चाहती है, लेकिन मेरी ये मान्यता है कि सबसे बड़ा चमत्कार ज्ञान है. जो नॉलेज फुल है वो चमत्कारी है. ऋतेश्वर महाराज जोडते हैं, लेकिन सिद्धियों से भी इंकार नहीं है. बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली और युवराज को बाएं हाथ का सिद्धहस्त बल्लेबाज कहा जाता था. ये अभ्यास से उन्होंने आहरण किया.

sadguru riteshwar maharaj
ऋतेश्वर महाराज

MP: ETV भारत से बोले पंडोखर सरकार, देश में हिंदू राष्ट्र से पहले रामराज्य की जरूरत

भेदभाव कुछ नहीं, हरि को भजे सो हरि का होय: ऋतेश्वर महाराज जनजातीय समाज की जागृति के लिए निकले हैं. वे कहते हैं किसी व्यक्ति को समाज में उचित अधिकार नहीं मिलता. वो फिर नियम नीतियों की परवाह नहीं करता. जिस तरह से सती प्रथा खत्म हुई बाल विवाह खत्म हुआ. इसी तरह से जाति का विभेद भी खत्म होगा. वे कहते हैं मेरी मान्यता है कि जाति पाति ना पूछे कोई हरि को भेजे सो हरि को होय. महाराज कहते हैं मेरे आश्रम में मैंने अपने किसी साथी का कभी टाइटल नहीं पूछा. मनुष्यता मेरे लिए सबसे बड़ी है. सबको मनुष्य रुप में देखता हूं.

sadguru riteshwar maharaj
ऋतेश्वर महाराज

मोहन भागवत के बयान पर महाराज की दो टूक: मोहन भागव के उस बयान पर पंडितों ने जातियां बनाई है. ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि मैं गीता पढ़ता हूं. गीता के अनुसार पंडित वो है जो अतीत के प्रति शोक नहीं रखता, भविष्य के लिए भयभीत नहीं होता. पंडित कोई जाति नहीं है. पंडित विज्ञता होती है और विज्ञता विभेद नहीं करती.

जिसमें आस्था उसका अपमान क्यों हो: सांई बाबा को लेकर संत समाज से हुई टिप्पणियों को लेकर महाराज ने कहा कि उनमें लाखों लोगों की आस्था है. उन्हें वहां से संबल मिलता है. साई बाबा ही नहीं कोई भी हो अगर किसी की आस्था है तो उसे आहत क्यों करना. मैं इसमें रुचि नहीं रखता. हम तो नास्तिकों का भी मान रखते हैं. सनातन धर्म इसीलिए तो विराट है.

MP Assembly Election 2023: राजनीति का केंद्र बना बागेश्वर धाम, संतों ने की अब सनातन बोर्ड की मांग

हिंदुत्व जीवन पद्धति है: ऋतेश्वर महाराज कहते हैं हिंदू जीवन पद्धति है. भारत पहले से हिंदू राष्ट्र है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि संस्कृति हुत्व की है. यहां कोई अरब से नहीं आया. हमारा डीएनए एक है. पूजा पद्धति अलग अलग हो सकती है, लेकिन हमें इतना कट्टर नहीं होना चाहिए कि देश सुलग जाए. भारत में आग लग जाए. भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हैं हम.

राष्ट्र नायकों पर हों सड़कों इमारतों के नाम: ऋतेश्वर महाराज मुगल से लेकर अंग्रेजों के नाम बदले जाने के समर्थक हैं. वे कहते हैं मैं ये मानता हूं कि भारतीय संस्कृति में मध्यप्रदेश के जो राष्ट्र नायक हैं उनके नाम पर मार्गों के इमारतों के नाम रखे जाएं. ज्योति बा फूले के नाम पर एपीजे अब्दूल कलाम के नाम पर. अब गजनवी बाबर औरंगजेब लार्ड क्जन के नाम तो नहीं रखे जाएंगे ना. क्या हम इसे बढ़ावा देंगे. ये नाम तो निरंतर ये स्मृति देंगे कि हम गुलाम थे. भारत में भारतीय नायकों के ही नाम रखे जाना चाहिए.

Last Updated : Feb 13, 2023, 11:17 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.