ETV Bharat / state

Hamidia Robotic Surgery, एमपी में पहली बार होगी रोबोटिक सर्जरी, पटना से भोपाल के हमीदिया आएगा रोबाट

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 2:20 PM IST

मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल का सरकारी हमीदिया नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। पहली बार हमीदिया अस्पताल में रोबोट की मदद से सर्जरी की जाएगी. जिसके लिए पटना से रोबोटिक मशीन भी भोपाल हमीदिया के लिए निकल चुकी है. Robotic Surgery Hamidia Hospital

Hamidia Hospital
हमीदिया अस्पताल

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में अब रोबोटिक सर्जरी भी की जा सकेगी. रोबोट की मदद से यह सर्जरी की जाती है. इसके बाद हमीदिया अस्पताल मध्य प्रदेश का पहला ऐसा अस्पताल बन जाएगा, जहां सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मिलेगी. 2 सितंबर से इस सर्जरी की शुरुआत हमीदिया में होना है. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग कई समय से तैयारियां कर रहा था.


हमीदिया अस्पताल रोबोटिक सर्जरी शुरू करने वाला पहला संस्थान
हमीदिया अस्पताल के ट्रामा एवं इमरजेंसी यूनिट की बिल्डिंग में रोबोटिक सर्जरी की व्यवस्था शुरू होने जा रही है. इसके लिए पटना से रोबोटिक मशीन भी भोपाल हमीदिया के लिए निकल चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि वह आज आज हमीदिया पहुंच जाएगी. हमीदिया अस्पताल रोबोटिक सर्जरी शुरू करने वाला सेंट्रल इंडिया का पहला संस्थान होगा. गांधी मेडिकल कॉलेज में इसको लेकर आगामी दिनों में कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा.

Hamidia Hospital Bhopal: मरीजों के लिए नई सुविधा, क्यूआर कोड स्कैन करके करें शिकायत


ऑपरेशन के लिए मशीन का उपयोग
इस तकनीक में किसी भी ऑपरेशन के लिए एक मशीन का उपयोग किया जाता है. जो हूबहू रोबोट की तरह होती है. कंप्यूटर से इसको पूरी तरह से मैनेज किया जाता है, और इसी से इसे कमांड भी दिए जाते हैं. ये डॉक्टर के असिस्टेंट के रूप में काम करती है. डॉक्टर इसके सिस्टम को अपने हाथ में लेता है, और उसके माध्यम से सर्जरी की जाती है. इसमें लगे कैमरे सेंसर जिस जगह की सर्जरी होनी है, उसको स्कैन कर लेता है, 3D इमेज के जरिए ऑपरेशन का सटीक तरीका भी बताता है.

हमीदिया को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाने का प्रयास
इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की हमीदिया को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लोगों को अच्छा इलाज मिले इसके लिए जितना हाईटेक होने की जरूरत होगी, उतना इसे किया जाएगा.
Robotic Surgery in Hamidia,Bhopal Hamidia Hospital

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में अब रोबोटिक सर्जरी भी की जा सकेगी. रोबोट की मदद से यह सर्जरी की जाती है. इसके बाद हमीदिया अस्पताल मध्य प्रदेश का पहला ऐसा अस्पताल बन जाएगा, जहां सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मिलेगी. 2 सितंबर से इस सर्जरी की शुरुआत हमीदिया में होना है. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग कई समय से तैयारियां कर रहा था.


हमीदिया अस्पताल रोबोटिक सर्जरी शुरू करने वाला पहला संस्थान
हमीदिया अस्पताल के ट्रामा एवं इमरजेंसी यूनिट की बिल्डिंग में रोबोटिक सर्जरी की व्यवस्था शुरू होने जा रही है. इसके लिए पटना से रोबोटिक मशीन भी भोपाल हमीदिया के लिए निकल चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि वह आज आज हमीदिया पहुंच जाएगी. हमीदिया अस्पताल रोबोटिक सर्जरी शुरू करने वाला सेंट्रल इंडिया का पहला संस्थान होगा. गांधी मेडिकल कॉलेज में इसको लेकर आगामी दिनों में कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा.

Hamidia Hospital Bhopal: मरीजों के लिए नई सुविधा, क्यूआर कोड स्कैन करके करें शिकायत


ऑपरेशन के लिए मशीन का उपयोग
इस तकनीक में किसी भी ऑपरेशन के लिए एक मशीन का उपयोग किया जाता है. जो हूबहू रोबोट की तरह होती है. कंप्यूटर से इसको पूरी तरह से मैनेज किया जाता है, और इसी से इसे कमांड भी दिए जाते हैं. ये डॉक्टर के असिस्टेंट के रूप में काम करती है. डॉक्टर इसके सिस्टम को अपने हाथ में लेता है, और उसके माध्यम से सर्जरी की जाती है. इसमें लगे कैमरे सेंसर जिस जगह की सर्जरी होनी है, उसको स्कैन कर लेता है, 3D इमेज के जरिए ऑपरेशन का सटीक तरीका भी बताता है.

हमीदिया को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाने का प्रयास
इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की हमीदिया को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लोगों को अच्छा इलाज मिले इसके लिए जितना हाईटेक होने की जरूरत होगी, उतना इसे किया जाएगा.
Robotic Surgery in Hamidia,Bhopal Hamidia Hospital

Last Updated : Aug 30, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.