Vastu Tips For Saving Money: हर किसी व्यक्ति की चाह होती है कि उसके पास खूब सारा पैसा हो. इसके लिए लोग खूब मेहनत करके पैसा कमाते हैं, लेकिन घर में पैसा रुकता नहीं है. जितनी आमदनी नहीं होती है, उससे ज्यादा खर्चा हो जाता है. आप मेहनत करते हैं, लेकिन उतना फल नहीं मिलता है. खर्च ज्यादा होता है और पैसा बच नहीं पाते हैं, तो हो सकता है कि आपके घर में कोई वास्तु दोष हो. ऐसे में ज्योतिष आचार्य और गृह वास्तु के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी से जानते हैं, आखिर वो क्या है जिसकी वजह घर में पैसा नहीं टिकता है.
इस वजह से घर में नहीं टिकता पैसा
गृह वास्तु विशेषज्ञ और ज्योतिषाचार्य पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "अगर आपके घर में धन नहीं टिक रहा है, तो आप अपने घर में बोरिंग का विशेष ध्यान दें. बोरिंग ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में घर के बाहर होना चाहिए. अगर घर के अंदर बोरिंग है, तो पैसों की दिक्कत जरूर होगी. घर के अंदर ईशान कोण में देवघर होना चाहिए. इससे घर में संपन्नता और सुख समृद्धि लगातार बढ़ती रहती है."
यहां पढ़ें... नया घर बनवाते समय भूलकर न करें ये गलती, जानिए किस दिशा में क्या होना चाहिए क्या बेडरूम में आप भी कर रहे ये गलती, शादीशुदा जिंदगी में नींद, सुख और चैन का वास्तु शास्त्र जानें |
घर पर नहीं पड़नी चाहिए इन वृक्षों की छाया
लोग अक्सर अपने घर के आसपास पेड़ पौधे लगाते हैं, जिससे उनके घरों के पास हरियाली और सुंदरता बढ़ती है. लेकिन गृह वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ पौधे ऐसे हैं जिनकी छाया अगर घर पर नहीं पड़नी चाहिए. अगर इन पौधों की छाया घर पर पड़ रही है, तो घर में धन की कमी बनी रहेगी. घर में बरकत नहीं होगी और काम धंधे में नुकसान भी अधिक होगा. इन पौधों में बैर, बमूर और दूध वाले वृक्ष कटहल, बरा इत्यादि आते हैं.