भोपाल। राजधानी में स्वास्थ्य को लेकर हुए राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव का शनिवार को समापन हुआ. जिसके बाद सभी के सकारात्मक सुझावों को शामिल कर राइट टू हेल्थ का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. कान्क्लेव में समाज के सभी वर्गों गरीब, पिछड़ा, आदिवासी, सबको अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं कैसे दी जाएं इस पर चिंतन किया गया है. इसके बाद सबके सकारात्मक सुझावों और विचारों को सम्मलित किया जाएगा.