भोपाल। मध्य प्रदेश के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नए कुलपति की चयन प्रक्रिया तेज हो गई है. सर्च कमेटी ने 5 योग्य उम्मीदवारों का पैनल बनाकर राजभवन को सौंप दिया है. अब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस पैनल में से कुलपतियों का चयन करेगी. राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के वर्तमान कुलपति डॉ. सुनील गुप्ता का कार्यकाल 21 जून को खत्म हो रहा है.
5 उम्मीदवारों को किया शॉर्ट लिस्ट
आरजीपीवी (RGPV) के नए कुलपति चयन के लिए पिछले कुछ दिनों से चयन प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान सर्च कमेटी ने देशभर के 55 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए थे. इसमें से सर्च कमेटी ने 5 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया है. इसमें से दो नाम आरजीपीवी के ही है. पहला नाम वर्तमान कुलपति सुनील कुमार गुप्ता और दूसरा नाम यूआईटी डायरेक्टर का है, जो पिछले दिनों जीएसआईटीएस (GSITS) के डायरेक्टर भी रह चुके हैं. इसके अलावा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों में मैनिट के प्रोफेसर शैलेंद्र जैन का भी नाम शामिल है. माना यह भी जा रहा है कि आरजीपीवी की कमान फिर से वर्तमान कुलपति डॉ. सुनील कुमार गुप्ता को सौंपी जा सकती है.
कोरोना का असर कम होते ही BMC ने खत्म की 30 कोविड मेडिकल ऑफिसर की सेवाएं
55 उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
आरजीपीवी की तकनीकी विश्वविद्यालय है. ऐसे में यहां का कुलपति बनने उम्मीदवार के पास सिर्फ इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है. इसलिए फॉर्मेसी, मैथामेटिक्स, कैमिस्ट्री और फिजिक्स की डिग्री लेने वाले प्रोफेसर कुलपति के लिये आवेदन नहीं कर सके. राजभवन को देशभर से करीब 55 उम्मीदवारों के बायोडाटा मिले है. सर्च कमेटी ने उनकी स्क्रूटनी कर करीब एक दर्जन उम्मीदवारों के आनलाइन साक्षात्कार शनिवार को लिए थे. सर्च कमेटी में रानी दुर्गावति विवि के कुलपति कपिल देव मिश्र, आईआईटी रुड़की से एके चतुर्वेदी और लखनऊ प्रौद्योगिकी विवि के विनय पाठक को रखा गया.