भोपाल। चुना भट्टी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 20 हजार के इनामी बदमाश प्रशांत सिंघई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने आष्टा में रहने वाले परवेश से जमीन खरीदने के नाम पर फर्जी दस्तावेज के जरिए ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी, जिस पर परवेज ने चुना भट्टी थाने में मामला दर्ज कराया था.
मामला दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी प्रशांत सिंघई जबलपुर में रह रहा है, जिसके बाद चुना भट्टी थाने की पुलिस वहां पहुंची और जबलपुर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.