भोपाल| प्रदेश में भले ही कोरोना काल का संकट चल रहा हो, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा लगातार तबादले और नई नियुक्तियां की जा रही हैं. अब राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में 2 सदस्यों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं, आदेश में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉ. रमन सिंह सिकरवार और डॉ. देवेन्द्र सिंह मरकार, चिकित्सा अधिकारी को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य पद पर नियुक्त किया गया है.
![Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-01-retired-officer-posting-10001_08062020085058_0806f_1591586458_637.jpg)
गौरतलब है कि शनिवार को ही राज्य शासन ने आयोग में अध्यक्ष और सदस्य के चयन के लिए एक कमेटी का गठन किया है. लेकिन इस आदेश के जारी होने के दूसरे दिन ही सदस्यों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों के चयन के लिये समिति का गठन किया गया है.
इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समिति के अध्यक्ष होंगे. आदिम-जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह समिति की सदस्य होंगी. उक्त समिति का मंत्रालयीन कार्य अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किया जाएगा.