भोपाल। राजधानी भोपाल में रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है. हालांकि जिला प्रशासन ने शर्तों के साथ अनुमति देते हुए निर्देश दिए हैं कि रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें खोली जाएंगी. लेकिन रेस्टोरेंट पर बैठकर खाने की सुविधा नहीं मिलेगी, सिर्फ काउंटर से ही खाद्य सामग्री को खरीदा जा सकता है.
मिठाई की दुकानों के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काउंटर से ही मिठाइयां बेचने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि भोपाल में रह रहे दूसरे राज्यों के छात्र-छात्राओं और मजदूरों को पूरी सुविधा के साथ उनके घरों तक पहुंचाया गया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे करीब 6000 छात्र-छात्राएं हैं और करीब 5000 मजदूर हैं, जिन्हें खाद्य सामग्री और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. साथ ही भोपाल कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल भोपाल शहर को 6 सेक्टर्स में बांटा गया है लेकिन आने वाले समय में सेक्टर भी समाप्त किए जाएंगे.
भोपाल कलेक्टर ने किराना दुकान और खासतौर पर सब्जी बेचने वालों से मास्क पहनने और हाथों को समय-समय पर सेनिटाइज करने या साबुन से हाथ धोने की अपील की हैं.