भोपाल| मध्य प्रदेश में चल रही सियासी जंग के बीच विधानसभा अध्यक्ष के ने बड़ा फैसला लेते हुए 16 बागी विधायकों के इस्तीफे को देर रात मंजूर कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आज विधानसभा सत्र बुलाया जाना है तो वहीं शाम 5 बजे तक कमलनाथ सरकार को अपना फ्लोर टेस्ट भी देना है.
विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति का कहना है कि विधानसभा सत्र शुरू होने के दौरान सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया था लेकिन 22 विधायक उपस्थित नहीं हो रहे थे. वहीं इन विधायकों ने अपने इस्तीफे भेजे थे. नियमानुसार 6 विधायकों के इस्तीफा को पहले ही मंजूर कर लिया गया था. इसके अलावा बचे हुए 16 विधायकों को भी विधानसभा में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे लेकिन दो बार मौका देने के बावजूद सभी 16 विधायक भी उपस्थित नहीं हुए. ना ही किसी प्रकार की सूचना विधानसभा तक पहुंचाई गई.
सभी 16 विधायकों ने अपने साक्षात्कार, सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किए. इन सभी विधायकों का आचरण भी आश्चर्यजनक प्रतीत होता है. इसलिए विधानसभा के नियम अनुसार सभी विधायकों के पत्रों को स्वीकार किया जाता है. इस संबंध में विधानसभा की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी.