ETV Bharat / state

भोपाल में निकाय चुनाव की तैयारी, आज होगा वार्डों का आरक्षण

निकाय चुनाव को लेकर आज भोपाल नगर निगम के 85 वार्डो के आरक्षण का काम समन्वय भवन में शुरू होगा. इस प्रक्रिया के बाद ये साफ हो जाएगा कि, कौन वार्ड किस तरफ जाने वाला है. वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में 21 वार्ड एसटी- एससी के लिए आरक्षित पहले से ही हैं. इसके अलावा कई वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो सकते हैं.

Bhopal City Corporation
भोपाल नगर निगम
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 12:06 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना काल में निकाय चुनाव की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं. निकाय चुनाव के लिए तीन बार नगर निगम के वार्डों का आरक्षण किए जाने की प्रक्रिया को लेकर सूचना जारी की गई, लेकिन किसी ना किसी वजह के चलते ये संभव नहीं हो पाया. आखिरकार आज नगर निगम के वार्डों का आरक्षण समन्वय भवन में किया जाएगा, जिसकी तैयारियां भी प्रशासन और नगर निगम के द्वारा कर ली गई हैं. आज शहर के सभी 85 वार्डों का आरक्षण निर्धारित कर दिया जाएगा. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू होगी. कई दिग्गजों को अपनी सीट भी बदलनी पड़ेगी. वार्ड आरक्षण के साथ-साथ महापौर को लेकर भी साफ हो जाएगा कि, इस बार प्रदेश की राजधानी भोपाल का महापौर किस वर्ग से होगा.

आज होगा वार्डों का आरक्षण
फरवरी में खत्म हो गया था कार्यकाल
भोपाल नगर निगम का कार्यकाल फरवरी में खत्म हो गया था, जिसके बाद से ही प्रशासक नियुक्त किया गया था. कांग्रेस की सरकार चुनाव को टाल रही थी. वहीं बीजेपी की सरकार आने के बाद कोरोना के कारण लगातार वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया भी टलती जा रही थी. करीब 6 माह बाद वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया आज होने जा रही है और उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल के आसपास नगर निगम के चुनाव हो सकते हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना काल में निकाय चुनाव की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं. निकाय चुनाव के लिए तीन बार नगर निगम के वार्डों का आरक्षण किए जाने की प्रक्रिया को लेकर सूचना जारी की गई, लेकिन किसी ना किसी वजह के चलते ये संभव नहीं हो पाया. आखिरकार आज नगर निगम के वार्डों का आरक्षण समन्वय भवन में किया जाएगा, जिसकी तैयारियां भी प्रशासन और नगर निगम के द्वारा कर ली गई हैं. आज शहर के सभी 85 वार्डों का आरक्षण निर्धारित कर दिया जाएगा. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू होगी. कई दिग्गजों को अपनी सीट भी बदलनी पड़ेगी. वार्ड आरक्षण के साथ-साथ महापौर को लेकर भी साफ हो जाएगा कि, इस बार प्रदेश की राजधानी भोपाल का महापौर किस वर्ग से होगा.

आज होगा वार्डों का आरक्षण
फरवरी में खत्म हो गया था कार्यकाल
भोपाल नगर निगम का कार्यकाल फरवरी में खत्म हो गया था, जिसके बाद से ही प्रशासक नियुक्त किया गया था. कांग्रेस की सरकार चुनाव को टाल रही थी. वहीं बीजेपी की सरकार आने के बाद कोरोना के कारण लगातार वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया भी टलती जा रही थी. करीब 6 माह बाद वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया आज होने जा रही है और उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल के आसपास नगर निगम के चुनाव हो सकते हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.