ETV Bharat / state

फीस से राहत! फीस जमा नहीं होने पर भी दे सकेंगे परीक्षा

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में फीस जमा नहीं कर पाए विद्यार्थियों को राहत दी है. सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, यदि कोई बच्चा फीस नहीं भर पाया है तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा.

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:36 AM IST

relief to Fees
फीस से राहत

भोपाल। प्रदेश सरकार ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा से पहले फीस में राहत दी है. प्रदेश के शासकीय और अशासकीय स्कूल फीस को लेकर मनमानी नहीं कर पाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी बिना फीस दिए भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

फीस से राहत
  • नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी

प्रदेश के निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों द्वारा यह शिकायतें मिल रही थी कि फीस नहीं देने पर बच्चों को परीक्षा से वंचित किया जा रहा है. जिसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने अशासकीय स्कूलों के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं. अब स्कूल अपनी मनमानी से छात्रों को परीक्षा से वंचित नहीं कर पाएंगे. इसमें एमपी बोर्ड से एडेड प्राइवेट स्कूल शामिल है.

जबलपुर: निजी स्कूलों की मनमानी पर अभिभावक संघ का सत्याग्रह, पुलिस ने नर्मदा में उतरने से रोका

  • फीस के लिए किया परेशान तो होगी कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि अभिभावकों द्वारा लगातार प्राइवेट स्कूलों की शिकायतें कार्यालय में पहुंच रही थी. कई स्कूलों ने छात्रों को फीस ना देने के चलते वार्षिक परीक्षा से वंचित रखा था. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा अब प्रदेश में कोई भी बच्चा अगर फीस नहीं दे पाता है तो उसे स्कूल अपनी मर्जी से परीक्षा से वंचित नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा जो स्कूल फीस को लेकर छात्रों को परेशान करेंगे, उन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्कूलों पर निगरानी रखने के लिए विभाग द्वारा कमेटी तैयार की गई है. जिनके पास अभिभावक और छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

भोपाल। प्रदेश सरकार ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा से पहले फीस में राहत दी है. प्रदेश के शासकीय और अशासकीय स्कूल फीस को लेकर मनमानी नहीं कर पाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी बिना फीस दिए भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

फीस से राहत
  • नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी

प्रदेश के निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों द्वारा यह शिकायतें मिल रही थी कि फीस नहीं देने पर बच्चों को परीक्षा से वंचित किया जा रहा है. जिसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने अशासकीय स्कूलों के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं. अब स्कूल अपनी मनमानी से छात्रों को परीक्षा से वंचित नहीं कर पाएंगे. इसमें एमपी बोर्ड से एडेड प्राइवेट स्कूल शामिल है.

जबलपुर: निजी स्कूलों की मनमानी पर अभिभावक संघ का सत्याग्रह, पुलिस ने नर्मदा में उतरने से रोका

  • फीस के लिए किया परेशान तो होगी कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि अभिभावकों द्वारा लगातार प्राइवेट स्कूलों की शिकायतें कार्यालय में पहुंच रही थी. कई स्कूलों ने छात्रों को फीस ना देने के चलते वार्षिक परीक्षा से वंचित रखा था. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा अब प्रदेश में कोई भी बच्चा अगर फीस नहीं दे पाता है तो उसे स्कूल अपनी मर्जी से परीक्षा से वंचित नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा जो स्कूल फीस को लेकर छात्रों को परेशान करेंगे, उन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्कूलों पर निगरानी रखने के लिए विभाग द्वारा कमेटी तैयार की गई है. जिनके पास अभिभावक और छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.