भोपाल। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि इस बार मानसून भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में ज्यादा मेहरबान रहेगा. जबलपुर और सागर संभाग में यह सामान्य रहेगा. भोपाल में 15, इंदौर-उज्जैन में 20 जून के बाद मानसून दस्तक देगा. 19 मई से जबलपुर सहित कई जिलों में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो सकती है.
बदलने लगा है मौसम : बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से मध्यप्रदेश का मौसम बदलने लगा है और तापमान में भी परिवर्तन हो रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार 17 मई को किसी भी जिले में कोई अलर्ट या चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन 18 मई को जबलपुर के रास्ते से प्री-मानसून के प्रवेश की संभावना जताई है. 18 मई से जबलपुर के साथ रीवा और शहडोल जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 18 मई से 22 मई तक बादल छाने से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
केरल में 26 मई को मानसून दस्तक देगा : ऐसे में एमपी में जून के दूसरे हफ्ते में मानसून की दस्तक हो सकती है. 28 मई के बाद प्री मानसून की गतिविधियां बढ़ने लगेंगी. माना जा रहा है कि 10 से 15 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है. जून के दूसरे हफ्ते में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाएगा. 22 मई से प्रदेश के कुछ इलाकों भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन और इंदौर में हल्की बारिश के आसार हैं.
मालवा निमाड़ में नहीं दिखेगा प्री मानसून एक्टिविटीज का असर : मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सीधी, दतिया और नौगांव में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं सीधी, नौगांव और दतिया में लू का असर देखने को मिला. बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश से तमिलनाडु तक ट्रफ लाइन बन गई है, इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में जबलपुर, रीवा और शहडोल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इंदौर सहित पश्चिमी मप्र में इसका कोई विशेष असर नहीं होगा.
(Relief news for MP) (Scorching heat in MP) (When will monsoon knock in MP)