भोपाल। प्रदेश के जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में कायाकल्प अवार्ड दिए जाने की घोषणा कर दी गई है. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर में साल 2018-19 के कायाकल्प अवार्ड घोषित किये इस साल 93 अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड दिए जा रहे हैं.
दरअसल कई महीनों से प्रदेश के जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में जिस अवार्ड के लिए तैयारियां चल रही थीं आज उसे घोषित कर दिया गया है. यह अवार्ड बेहतर साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं के आधार पर जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को दिया गया है.
जिला अस्पताल श्रेणी में जबलपुर को पहला पुरस्कार, होशंगाबाद को दूसरा और पन्ना और रतलाम को तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ही सिविल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में सीहोर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पहला पुरस्कार, झाबुआ के रामा को दूसरा और अलीराजपुर कटठीवाड़ा केन्द्र को तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा.
लेकिन वहीं इस बार भी बहुत सी तैयारियों के बाद भी भोपाल का जयप्रकाश जिला अस्पताल रैंकिंग में अपनी जगह नहीं बना पाया, पर इस बार पिछले साल की तुलना में उसे पांच नंबर ज्यादा मिले हैं.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने कहा कि ये पुरस्कार अस्पतालों के बीच प्रतिस्पर्धा के आधार पर नहीं बल्कि साफ-सफाई, परिसर के अंदर और बाहर स्वच्छता, बिल्डिंग के रख-रखाव, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता जैसे 7 मानकों में किये गए सुधार काम के आधार पर दिए जा रहे हैं.