भोपाल: आज से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में आज से नियमित तौर पर क्लासेस लगना शुरू हुई है. कोविड 19 के चलते पिछले करीब 9 महीनों से बंद हुई कक्षाएं अब फिर से शुरू की जा रही है ताकि चिकित्सा विद्यार्थी अपने प्रेक्टिकल और थ्योरी की ठीक से पढ़ाई कर सकें.
आज से शुरू हुई कक्षाओं के बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज से कक्षाएं शुरू की जा रही है जहां आईसीएमआर ,भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की कोविड19 गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा. मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. चिकित्सा शिक्षा में प्रैक्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होते है इसलिए यह जरूरी था कि मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई फिर से शुरू की जाएं.
किसान अब हुए है आजाद
किसानों के मुद्दे को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि आज मध्यप्रदेश में 35 लाख किसानों को भाजपा सरकार लगभग 1600 करोड़ रुपये दे रही है. एक क्लिक से 35 करोड़ किसानों के खाते में पैसा पहुंचेगा. यह भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है, यह किसानों का कल्याण करना चाहती है ,यह किसानों की तस्वीर और तकदीर को बदलना चाहती है. कांग्रेस और वामदल इस देश में अराजकता का माहौल बनाना चाहते है, वह कृषि सुधार विधेयक जो किसानों के भाग्य को बदलने वाले संशोधन है, इसका विरोध कर वह किसानों का नुकसान करना चाहते है.
उद्योगपतियों की पार्टी है कांग्रेस
चिकित्सा शिक्षा मंत्री इस देश का दुर्भाग्य रहा है कि पहले नवाबों के समय, अंग्रेजों के समय और फिर बाद में कांग्रेस के समय वो किसान जिसने कड़ी मेहनत से लोगों का पेट भरने का इंतजाम किया है उसके ऊपर किसी ने ध्यान नहीं दिया. कृषि संशोधन विधेयक का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि अब किसान अपनी फसल का दाम खुद तय करेगा. एमएसपी वैसे ही रहेगी. किसान चाहे तो वह अपनी फसल मंडी में बेचे,यदि चाहे तो बाहर बेचे. यह सब काम किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलवाने के लिए किए जा रहे हैं.
कांग्रेस में गुट और गिरोह दिल्ली से चलता है
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को चुने जाने पर कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, जिस पार्टी में दिल्ली में ही साम्राज्यवाद और परिवारवाद चलता हो, उसमें प्रदेश में क्यो नहीं चलेगा. राहुल गांधी की क्या योग्यता है कि वह नेहरू परिवार में पैदा हुए, सोनिया गांधी की क्या योग्यता है कि उनकी शादी राजीव गांधी से हुई. राहुल गांधी खुद कभी स्कूल नहीं गए, उन्हें यह नहीं मालूम कि इस देश की आबोहवा क्या है, इन देश में कितनी बोलियां बोली जाती हैं. कांग्रेस में गुट और गिरोह दिल्ली से चलता है, जैसा ऊपर चलता है वैसे ही नीचे चलता है.