भोपाल। हनी ट्रैप मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज खान ने गृहमंत्री बाला बच्चन को चिट्ठी लिखी. प्रवक्ता अब्बास ने चिठ्ठी लिखकर इस मामले से जुड़े नेताओं, अफसरों और बिजनेसमैन के नामों के खुलासे की मांग की है.
दरअसल, हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने जिन आरोपी महिलाओं को पकड़ा है, उनके पास से कई नेताओं, अफसरों और बिजनेसमैन के वीडियो भी बरामद हुये हैं. लेकिन अब तक पुलिस ने उनके नाम उजागर नहीं किये है. अब कांग्रेस सरकार से ये मांग उठ रही है कि इस रैकेट में शामिल सफेदपोशों के नाम का भी खुलासा किया जाये. इसी के चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज खान ने गृहमंत्री बाला बच्चन को चिट्ठी लिखी है.