ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के पांच बड़े जिलों में तेजी से बढ़ा रिकवरी रेट

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की रणनीति कोरोना पर लगाम लगाने में काबिज साबित होती जा रही है. अब संक्रमण के नए केसों की संख्या कम आ रही है, जबकि रिकवरी रेट बढ़ रहा है. प्रदेश में अब 83% रिकवरी रेट है. वहीं प्रदेश का पांच बड़े जिले इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और विदिशा में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है.

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:43 PM IST

Updated : May 1, 2021, 2:23 PM IST

Madhya Pradesh Recovery Rate
मध्य प्रदेश रिकवरी रेट

भोपाल। कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए शिवराज सरकार की रणनीति रंग ला रही है. अब संक्रमण के नए केसों की संख्या कम आ रही है, जबकि रिकवरी रेट अधिक हो रहा है. प्रदेश का पांच बड़े जिले इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और विदिशा में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. शुक्रवार को 5492 नए केस सामने आए, जबकि 6406 स्वस्थ होकर घर गए. वहीं इन पांच जिलों में कुल 28 लोगों की मौत हुई है.

इंदौर में 2135 मरीज हुए स्वस्थ
राज्य के इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 1811 नए केस सामने आए, जबकि 2135 मरीज स्वस्ठ होकर घर गए. वहीं जिले में छह लोगों की मौत हो गई. राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 1713 नए मामले सामने आए, जबकि 1921 मरीज स्वस्ठ हुए. वहीं जिले में चार लोगों की मौत हो गई. ग्वालियर में शुक्रवार को 980 नए संक्रमितों के साथ सात लोगों की मौत हो गई. वहीं 1071 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य को रिकवर किया. जबलपुर में 776 मरीज संक्रमित हुए, जबकि 826 स्वस्थ होकर घर लौटे. वहीं आठ लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. विदिशा में रिकवरी रेट अधिक रहा. यहां 212 नए केसों के साथ 453 मरीज स्वस्थ हुए. वहीं तीन लोगों की मौत हुई.

इन पांच जिलों से अच्छी खबर

जिला नए केसनए स्वस्थ प्रकरणमौतें
इंदौर 181121356
भोपाल 171319215
ग्वालियर98010717
जबलपुर7768268
विदिशा2124533

MP: 24 घंटे में 97 कोविड मरीजों की मौत, 12400 नये संक्रमित

MP में शुक्रवार को 12,400 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोविड संक्रमितों की संख्या 5,63,327 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 97 कोविड मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,616 हो गया है. आज 13584 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 4,66,915 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 90,796 मरीज एक्टिव हैं.

Good News: MP में घटे कोविड संक्रमण के मामले, देश में 14वें स्थान पर आया प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर निरंतर घट रही है. कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 14वें स्थान पर आ गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 90 हजार 796 हो गई है. नए प्रकरणों की तुलना में रिकवरी निरंतर बढ़ रही है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर ग्रुप की बैठक ली. बैठक में विभिन्न जिलों से कोर ग्रुप के सदस्य मंत्रीगण एवं अधिकारीगण शामिल हुए.

पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट
कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है. अब प्रदेश का रिकवरी रेट 83 प्रतिशत हो गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी रेट 21.1% हो गया है. सात दिन की औसत पॉजिटिविटी रेट 22.4% है. जबकि देश की सात दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 21% है.

CM शिवराज सिंह ने Street vendors के खातों में डाली एक हजार की राशि

प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में मिल रही ऑक्सीजन
29 अप्रैल को प्रदेश को 556.2 एमटी ऑक्सीजन प्राप्त हुई, जबकि प्रदेश में 467 एमटी ऑक्सीजन की खपत हुई. वर्तमान में प्रदेश के सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिनमें कुल 3889 बेड तथा 650 ऑक्सीजन बेड हैं. कोरोना उपचार के लिए शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कुल 57741 बेड हैं, जिनमें से 40 हजार बेड भरे हैं. कुल मरीजों में 71% होम आइसोलेशन में तथा 29% अस्पतालों में हैं.

भोपाल। कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए शिवराज सरकार की रणनीति रंग ला रही है. अब संक्रमण के नए केसों की संख्या कम आ रही है, जबकि रिकवरी रेट अधिक हो रहा है. प्रदेश का पांच बड़े जिले इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और विदिशा में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. शुक्रवार को 5492 नए केस सामने आए, जबकि 6406 स्वस्थ होकर घर गए. वहीं इन पांच जिलों में कुल 28 लोगों की मौत हुई है.

इंदौर में 2135 मरीज हुए स्वस्थ
राज्य के इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 1811 नए केस सामने आए, जबकि 2135 मरीज स्वस्ठ होकर घर गए. वहीं जिले में छह लोगों की मौत हो गई. राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 1713 नए मामले सामने आए, जबकि 1921 मरीज स्वस्ठ हुए. वहीं जिले में चार लोगों की मौत हो गई. ग्वालियर में शुक्रवार को 980 नए संक्रमितों के साथ सात लोगों की मौत हो गई. वहीं 1071 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य को रिकवर किया. जबलपुर में 776 मरीज संक्रमित हुए, जबकि 826 स्वस्थ होकर घर लौटे. वहीं आठ लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. विदिशा में रिकवरी रेट अधिक रहा. यहां 212 नए केसों के साथ 453 मरीज स्वस्थ हुए. वहीं तीन लोगों की मौत हुई.

इन पांच जिलों से अच्छी खबर

जिला नए केसनए स्वस्थ प्रकरणमौतें
इंदौर 181121356
भोपाल 171319215
ग्वालियर98010717
जबलपुर7768268
विदिशा2124533

MP: 24 घंटे में 97 कोविड मरीजों की मौत, 12400 नये संक्रमित

MP में शुक्रवार को 12,400 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोविड संक्रमितों की संख्या 5,63,327 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 97 कोविड मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,616 हो गया है. आज 13584 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 4,66,915 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 90,796 मरीज एक्टिव हैं.

Good News: MP में घटे कोविड संक्रमण के मामले, देश में 14वें स्थान पर आया प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर निरंतर घट रही है. कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 14वें स्थान पर आ गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 90 हजार 796 हो गई है. नए प्रकरणों की तुलना में रिकवरी निरंतर बढ़ रही है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर ग्रुप की बैठक ली. बैठक में विभिन्न जिलों से कोर ग्रुप के सदस्य मंत्रीगण एवं अधिकारीगण शामिल हुए.

पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट
कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है. अब प्रदेश का रिकवरी रेट 83 प्रतिशत हो गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी रेट 21.1% हो गया है. सात दिन की औसत पॉजिटिविटी रेट 22.4% है. जबकि देश की सात दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 21% है.

CM शिवराज सिंह ने Street vendors के खातों में डाली एक हजार की राशि

प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में मिल रही ऑक्सीजन
29 अप्रैल को प्रदेश को 556.2 एमटी ऑक्सीजन प्राप्त हुई, जबकि प्रदेश में 467 एमटी ऑक्सीजन की खपत हुई. वर्तमान में प्रदेश के सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिनमें कुल 3889 बेड तथा 650 ऑक्सीजन बेड हैं. कोरोना उपचार के लिए शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कुल 57741 बेड हैं, जिनमें से 40 हजार बेड भरे हैं. कुल मरीजों में 71% होम आइसोलेशन में तथा 29% अस्पतालों में हैं.

Last Updated : May 1, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.