भोपाल। पर्यावरण, वन और वन्य जीवों के संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश वन विभाग और ईको पर्यटन विकास बोर्ड अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन करेगा. ये प्रोग्राम 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा. भोपाल के वन विहार में ये कार्यक्रम कल से शुरू किया जाएगा, जिसमें स्कूली बच्चों को वन विहार घुमाया जाएगा. वन विहार राष्ट्रीय पार्क के सहायक संचालक अशोक जैन ने बताया कि वन विहार में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हो रहा है.
कार्यक्रम के तहत यहां 6 कैम्प बनाये गए हैं, जो 19 दिसम्बर से शुरू होंगे. इसके बाद 23, 24 दिसंबर और फिर 4, 7, 9 जनवरी को शिविर लगाए जाएंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि बच्चे अपने पर्यावरण, वन और वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील बनें और भविष्य में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. कार्यक्रम के तहत 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पक्षी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण, वन विहार घुमाया जाएगा. साथ ही बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे.