RBI Extended 2000 Note exchange Date: भारत सरकार द्वारा 2000 के नोट बंद किए जाने के फैसले के बाद 19 मई 223 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बाजार में मौजूद दो हजार रुपया के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. सर्कुलेशन बंद होने से कई लोगों और व्यापारियों के पास 2000 रुपए के काफी नोट मौजूद थे. इसके लिए 30 सितम्बर 2023 तक इन नोटों को बैंक से बदलवाने या बैंक खाते में जमा करने का समय दिया गया था. लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को राहत देते हुे 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ा दी है.
अब तक 96 फीसदी नोट आरबीआई के पास पहुंचे: भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, जब 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला लिया गया था, तब 30 मार्च 2023 तक 2000 रुपए के करीब 17 करोड़ 10 लाख नोट यानी तकरीबन 3.42 लाख करोड़ रुपए कीमत के नोट चलन में थे. शुरुआत में बैंक पहुंचने वाले नोट बैंक से दोबारा बाजार सर्कुलेशन से रोके गए थे. वहीं नोट बंद किए जाने के ऐलान के बाद से 31 अगस्त 2023 तक बैंकों के जरिए करीब 93% नोट भारतीय रिज़र्व बैंक के पास जमा हो चुके हैं. 29 सितंबर तक यह आंकड़ा 96 फीसदी तक पहुंचा बताया जा रहा है.
अब 7 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे नोट: जानकारी के अनुसार, बाजार में अब भी करीब 14 हजार करोड़ रुपए कीमत के नोट बकाया हैंं जिन्हें, देखते हुए 2000 रुपए के नोट जमा करने की आखिरी तारीख को 7 दिन बढ़ाने का फैसल आरबीआई ने लिया है. अब जिनके पास भी 2 हजार रुपए के नोट रह गये हैं या वे किसी कारणवश जमा नहीं करा सके हैं तो वे 7 अक्टूबर तक बैंक पहुंचकर इन नोटों को अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं. आरबीआई ने साफ कर दिया है कि 8 अक्टूबर से इन 2 हजार के नोटों को किसी बैंक द्वारा नहीं लिया जाएगा.