ETV Bharat / state

दिमनी सीट से रविंद्र सिंह तोमर ने पेश किया दावा, कमलनाथ से की मुलाकात - Madhya Pradesh Assembly by-election

24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में दिमनी सीट से दावेदारी पेश कर रहे कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह तोमर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने पहुंचे और उनके खिलाफ हो रहे विरोध को बीजेपी प्रायोजित बताया.

Congress leader Ravindra Singh Tomar
कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:53 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के आगामी उपचुनाव के टिकटों के लिए प्रत्याशियों में घमासान मचा हुआ है. खासकर ग्वालियर चंबल इलाके की दिमनी सीट के लिए आज कई दावेदार मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने पहुंचे. यहां पहुंचे दावेदारों ने कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे रविंद्र सिंह तोमर का विरोध किया. रविंद्र सिंह तोमर को बाहरी प्रत्याशी मानते हुए टिकट ना देने की मांग की गई है और टिकट दिए जाने की स्थिति में कांग्रेस को नुकसान की बात कही गई है. वहीं इस मामले में रविंद्र सिंह तोमर ने भरोसा जताया है कि पार्टी में भाजपा के भेजे गए कुछ प्रायोजित लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. जिसे पार्टी ने पहचान लिया है और उनकी कोशिशों का कोई असर नहीं होने वाला है.

कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह तोमर

रविंद्र सिंह तोमर के समर्थक राकेश तोमर का कहना है कि विधानसभा चुनाव क्रमांक सात दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर पिछला चुनाव लड़ चुके हैं और वे काफी कम मतों से पराजित हिए थे ऐसे में उन्हें ही टिकट मिलना चाहिए. वहीं पार्टी पर दबाव बनाने के लहजे में उन्होंने कहा की यदि पार्टी कोई नया चेहरा सामने लाती है, जो लोग सिर्फ नाम के लिए काम करें ऐसे में क्षेत्र का कार्यकर्ता दूरी बनाना ही ठीक समझेगा.

वही रविंद्र सिंह तोमर का कहना है कि ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है, हम लोग प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भरोसा दिलाने आए हैं कि पार्टी वहां सफलता हासिल करेगी और भाजपा बुरी तरह धराशाई होगी. पार्टी में अंतर्विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा की भाजपा के कुछ प्रायोजित लोग हैं, जो कांग्रेस की नजर में आ गए हैं. पार्टी उसकी समीक्षा कर रही है.

बता दें दिमनी विधानसभा उपचुनाव के लिए दावेदारों की भरमार है. दिमनी विधानसभा से रविंद्र सिंह तोमर के अलावा रक्षपाल सिंह तोमर, मधुराज सिंह तोमर, गजराज सिंह तोमर, योगेंद्र सिंह तोमर, धीरज सिंह तोमर, सत्येंद्र सिंह तोमर, सौरभ सिंह तोमर टिकट का दावा कर रहे हैं और सभी ने टिकट के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की है.

इन प्रत्याशियों ने रविंद्र सिंह तोमर को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए टिकट ना देने की मांग की है. लेकिन इस मामले में रविंद्र सिंह तोमर का कहना है कि उपचुनाव में संभावित हार को देखते हुए भाजपा के कुछ प्रायोजित लोग कांग्रेस में आ गए हैं, जो कमजोर व्यक्ति को टिकट दिलाना चाहते हैं, लेकिन पार्टी उचित निर्णय लेगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश के आगामी उपचुनाव के टिकटों के लिए प्रत्याशियों में घमासान मचा हुआ है. खासकर ग्वालियर चंबल इलाके की दिमनी सीट के लिए आज कई दावेदार मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने पहुंचे. यहां पहुंचे दावेदारों ने कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे रविंद्र सिंह तोमर का विरोध किया. रविंद्र सिंह तोमर को बाहरी प्रत्याशी मानते हुए टिकट ना देने की मांग की गई है और टिकट दिए जाने की स्थिति में कांग्रेस को नुकसान की बात कही गई है. वहीं इस मामले में रविंद्र सिंह तोमर ने भरोसा जताया है कि पार्टी में भाजपा के भेजे गए कुछ प्रायोजित लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. जिसे पार्टी ने पहचान लिया है और उनकी कोशिशों का कोई असर नहीं होने वाला है.

कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह तोमर

रविंद्र सिंह तोमर के समर्थक राकेश तोमर का कहना है कि विधानसभा चुनाव क्रमांक सात दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर पिछला चुनाव लड़ चुके हैं और वे काफी कम मतों से पराजित हिए थे ऐसे में उन्हें ही टिकट मिलना चाहिए. वहीं पार्टी पर दबाव बनाने के लहजे में उन्होंने कहा की यदि पार्टी कोई नया चेहरा सामने लाती है, जो लोग सिर्फ नाम के लिए काम करें ऐसे में क्षेत्र का कार्यकर्ता दूरी बनाना ही ठीक समझेगा.

वही रविंद्र सिंह तोमर का कहना है कि ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है, हम लोग प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भरोसा दिलाने आए हैं कि पार्टी वहां सफलता हासिल करेगी और भाजपा बुरी तरह धराशाई होगी. पार्टी में अंतर्विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा की भाजपा के कुछ प्रायोजित लोग हैं, जो कांग्रेस की नजर में आ गए हैं. पार्टी उसकी समीक्षा कर रही है.

बता दें दिमनी विधानसभा उपचुनाव के लिए दावेदारों की भरमार है. दिमनी विधानसभा से रविंद्र सिंह तोमर के अलावा रक्षपाल सिंह तोमर, मधुराज सिंह तोमर, गजराज सिंह तोमर, योगेंद्र सिंह तोमर, धीरज सिंह तोमर, सत्येंद्र सिंह तोमर, सौरभ सिंह तोमर टिकट का दावा कर रहे हैं और सभी ने टिकट के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की है.

इन प्रत्याशियों ने रविंद्र सिंह तोमर को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए टिकट ना देने की मांग की है. लेकिन इस मामले में रविंद्र सिंह तोमर का कहना है कि उपचुनाव में संभावित हार को देखते हुए भाजपा के कुछ प्रायोजित लोग कांग्रेस में आ गए हैं, जो कमजोर व्यक्ति को टिकट दिलाना चाहते हैं, लेकिन पार्टी उचित निर्णय लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.