ETV Bharat / state

दशहरा पर राजधानी में नहीं हुए बड़े आयोजन, सादगी के साथ संपन्न हुआ उत्सव

दशहरा के अवसर पर राजधानी भोपाल में 29 स्थानों रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कोविड की गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन किया गया.

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 10:04 AM IST

Ravana Dahan
रावण दहन

भोपाल। विजयादशमी के अवसर पर राजधानी में 29 स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस वर्ष आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन किया गया, यही वजह रही कि, इस वर्ष राजधानी में कहीं भी बड़ा आयोजन नहीं किया गया है. इसके अलावा रामलीला का आयोजन भी केवल औपचारिक रूप से किया गया. इस दौरान राम, लक्ष्मण, हनुमान भी फेस मास्क पहने हुए नजर आए.

इन जगहों पर मनाया गया दशहरा

राजधानी के टीटी नगर दशहरा मैदान, गोविंदपुरा दशहरा मैदान, विट्ठल मार्केट दशहरा मैदान, कोलार दशहरा मैदान, छोला दशहरा मैदान, एमबीएम कॉलेज ग्राउंड, बैरागढ़, बाग मुगलिया, अयोध्या नगर, जंबूरी मैदान, शिवाजी नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, जहांगीराबाद, कोलार पहाड़ों वाली माता मंदिर, इत्यादि जगह पर दशहरा उत्सव मनाया गया. 8 बजे से शुरू हुआ दशहरा उत्सव रात 12 बजे तक जारी रहा. राजधानी में सबसे आखिर में छोला दशहरा मैदान पर रावण दहन किया गया.

रावण दहन

नवाबी काल से चल रही रावण दहन की परंपरा

विजयादशमी पर रावण दहन की परंपरा भोपाल में नवाबी शासन काल से चली आ रही है. राजधानी भोपाल में सबसे पहला दशहरा, छोला दशहरा मैदान पर ही आयोजित किया गया था, लेकिन अब 29 स्थानों पर रावण दहन किया जाता है, इसके अलावा शहर की कई कॉलोनियों में भी छोटे पैमाने पर भी रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हालांकि इस वर्ष दशहरा उत्सव पर लोगों की संख्या भी काफी कम रही है, राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों ने दशहरा उत्सव से दूरी बनाए रखी है. इसके अलावा हर वर्ष आयोजित होने वाले रावण दहन की ऊंचाई काफी ज्यादा हुआ करती थी, लेकिन इस वर्ष प्रशासन के नियमों के अनुरूप ही रावण की ऊंचाई रखी गई. शहर का सबसे पहला रावण दहन टीटी नगर दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया, जहां राम, लक्ष्मण और हनुमान घोड़ों की पालकी पर सवार होकर पहुंचे और यहां पर उनका तिलक अभिषेक किया गया, इसके बाद भगवान राम ने धनुष चलाकर रावण को तीर मारा और रावण का दहन संपन्न हुआ. इसके बाद भगवान राम लक्ष्मण और हनुमान की विधिवत रूप से पूजा- अर्चना कर आरती उतारी गई.

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह भी आयोजन में शामिल

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी दशहरा उत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई उन्होंने बैरागढ़ और एमवीएम ग्राउंड में आयोजित दशहरा उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तो वहीं टीटी नगर दशहरा मैदान में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह उपस्थित रहे. कोलार में आयोजित किए गए दशहरा उत्सव समिति के द्वारा दिव्यांग जनों को साइकिल भेंट की गई है .

ये भी पढ़े-10 जनपथ से सौदेबाजी कर मुख्यमंत्री बने कमलनाथ- विश्वास सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी हुए शामिल
दशहरा उत्सव के अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, 'बुराई के इस पुतले को जलाकर समाज में इस बात को स्थापित करने का काम किया जाता है, कि समाज में जो बुराइयां हैं, जिसके कारण यह देश और समाज पिछड़ रहा है उसे हम जलाकर नष्ट करेंगे. दशहरा का यह उत्सव आदि अनादि काल से चला आ रहा है, लेकिन इस वर्ष कोरोनावायरस बीच में यह पर्व मनाया जा रहा है'.


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी पहुंचे टीटी नगर दशहरा मैदान
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'टीटी नगर दशहरा मैदान में कई वर्षों से लगातार दशहरा उत्सव मनाया जाता रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि, इस दौरान कोरोना संक्रमण पर भी विशेष ध्यान रखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को अहमियत दी है और सभी लोगों के द्वारा फेस मास्क भी लगाया गया है. ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके, दशहरा पर्व सभी के लिए सुख समृद्धि लेकर आए वह बुराइयों का नाश हो, ऐसी मैं भगवान से कामना करता हूं'.

भोपाल। विजयादशमी के अवसर पर राजधानी में 29 स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस वर्ष आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन किया गया, यही वजह रही कि, इस वर्ष राजधानी में कहीं भी बड़ा आयोजन नहीं किया गया है. इसके अलावा रामलीला का आयोजन भी केवल औपचारिक रूप से किया गया. इस दौरान राम, लक्ष्मण, हनुमान भी फेस मास्क पहने हुए नजर आए.

इन जगहों पर मनाया गया दशहरा

राजधानी के टीटी नगर दशहरा मैदान, गोविंदपुरा दशहरा मैदान, विट्ठल मार्केट दशहरा मैदान, कोलार दशहरा मैदान, छोला दशहरा मैदान, एमबीएम कॉलेज ग्राउंड, बैरागढ़, बाग मुगलिया, अयोध्या नगर, जंबूरी मैदान, शिवाजी नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, जहांगीराबाद, कोलार पहाड़ों वाली माता मंदिर, इत्यादि जगह पर दशहरा उत्सव मनाया गया. 8 बजे से शुरू हुआ दशहरा उत्सव रात 12 बजे तक जारी रहा. राजधानी में सबसे आखिर में छोला दशहरा मैदान पर रावण दहन किया गया.

रावण दहन

नवाबी काल से चल रही रावण दहन की परंपरा

विजयादशमी पर रावण दहन की परंपरा भोपाल में नवाबी शासन काल से चली आ रही है. राजधानी भोपाल में सबसे पहला दशहरा, छोला दशहरा मैदान पर ही आयोजित किया गया था, लेकिन अब 29 स्थानों पर रावण दहन किया जाता है, इसके अलावा शहर की कई कॉलोनियों में भी छोटे पैमाने पर भी रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हालांकि इस वर्ष दशहरा उत्सव पर लोगों की संख्या भी काफी कम रही है, राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों ने दशहरा उत्सव से दूरी बनाए रखी है. इसके अलावा हर वर्ष आयोजित होने वाले रावण दहन की ऊंचाई काफी ज्यादा हुआ करती थी, लेकिन इस वर्ष प्रशासन के नियमों के अनुरूप ही रावण की ऊंचाई रखी गई. शहर का सबसे पहला रावण दहन टीटी नगर दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया, जहां राम, लक्ष्मण और हनुमान घोड़ों की पालकी पर सवार होकर पहुंचे और यहां पर उनका तिलक अभिषेक किया गया, इसके बाद भगवान राम ने धनुष चलाकर रावण को तीर मारा और रावण का दहन संपन्न हुआ. इसके बाद भगवान राम लक्ष्मण और हनुमान की विधिवत रूप से पूजा- अर्चना कर आरती उतारी गई.

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह भी आयोजन में शामिल

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी दशहरा उत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई उन्होंने बैरागढ़ और एमवीएम ग्राउंड में आयोजित दशहरा उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तो वहीं टीटी नगर दशहरा मैदान में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह उपस्थित रहे. कोलार में आयोजित किए गए दशहरा उत्सव समिति के द्वारा दिव्यांग जनों को साइकिल भेंट की गई है .

ये भी पढ़े-10 जनपथ से सौदेबाजी कर मुख्यमंत्री बने कमलनाथ- विश्वास सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी हुए शामिल
दशहरा उत्सव के अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, 'बुराई के इस पुतले को जलाकर समाज में इस बात को स्थापित करने का काम किया जाता है, कि समाज में जो बुराइयां हैं, जिसके कारण यह देश और समाज पिछड़ रहा है उसे हम जलाकर नष्ट करेंगे. दशहरा का यह उत्सव आदि अनादि काल से चला आ रहा है, लेकिन इस वर्ष कोरोनावायरस बीच में यह पर्व मनाया जा रहा है'.


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी पहुंचे टीटी नगर दशहरा मैदान
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'टीटी नगर दशहरा मैदान में कई वर्षों से लगातार दशहरा उत्सव मनाया जाता रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि, इस दौरान कोरोना संक्रमण पर भी विशेष ध्यान रखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को अहमियत दी है और सभी लोगों के द्वारा फेस मास्क भी लगाया गया है. ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके, दशहरा पर्व सभी के लिए सुख समृद्धि लेकर आए वह बुराइयों का नाश हो, ऐसी मैं भगवान से कामना करता हूं'.

Last Updated : Oct 27, 2020, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.