भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान 2019 और 2020 की घोषणा हो चुकी है. यह सम्मान साल 2019 के लिए गाजियाबाद के रहने वाले विख्यात कवि डॉ कुंवर बेचैन और साल 2020 के लिए फर्रुखाबाद के रहने वाले डॉ शिव ओम अंबर फर्रुखाबाद को दिया जाएगा.
मंच की कविता क्षेत्र में प्रतिष्ठित कवि एवं मध्यप्रदेश के बड़नगर में जन्मे महान कवि प्रदीप के नाम पर राज्य शासन द्वारा यह सम्मान वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था. अब तक इस सम्मान से गोपाल दास नीरज, बालकवि बैरागी, ओम ठाकुर, माया गोविंद, सुरेंद्र शर्मा, हरिओम पवार और अशोक चक्रधर को सम्मानित किया जा चुका है.
इस सम्मान के अंतर्गत 2लाख की आय कर मुक्त राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है
वर्ष 2019 के लिए इस सम्मानित होने वाले कुंवर बेचैन लगभग 40 वर्षों से भी अधिक समय मंच की कविता में निरंतर सक्रिय रहे हैं और अपनी रचना धर्मिता के प्रतिमान स्थापित किए है.
वर्ष 2020 के लिए सम्मानित होने वाले डॉ हरि ओम अंबर फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश में जन्मे. अंबर के गीत एवं गजल संग्रह की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं. इन्होंने देश और विदेश के अनेक प्रतिष्ठित कवि सम्मेलनों में कविता पाठ करते हुए उत्कृष्टता के मानदंड स्थापित किया है.