भोपाल। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रोजाना लगभग पांच मामले दुष्कर्म और छेड़छाड़ के सामने आ रहे हैं. बता दें कि राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स में नाबालिक के साथ दुष्कर्म पिपलानी में नाबालिक के साथ दुष्कर्म और जहांगीराबाद में एक सौतेले बेटे पर मां ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन में भी दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं मिसरोद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- नाबालिग के साथ छेड़छाड़
राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ युवक ने छेड़छाड़ की. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वह नाबालिक का पीछा कर रहा था और कई दिनों से नाबालिग को तंग भी कर रहा था और एक दिन उसने नाबालिग के प्राइवेट पार्ट को छुआ था. जिसके बाद नाबालिग ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- जहांगीराबाद में महिला के साथ दुष्कर्म
राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 52 वर्षीय महिला ने अपने सौतेले बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने 52 वर्षीय महिला के कहने पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- अशोका गार्डन में महिला से दुष्कर्म
राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ जबरन बलात्कार का मामला सामने आया है. युवती और आरोपी एक ही ठेकेदार के पास हम्माली का काम करते हैं और 1 दिन आरोपी ने महिला को अपने घर पर अपनी मां से मिलवाने के बहाने बुलाया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब युवती ने इसका विरोध किया. तो उसने जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद महिला ने अपने पति के साथ मिलकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. - जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म
राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जीजा ने साली के साथ 3 साल तक शारीरिक संबंध बनाए और उसे लगातार अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि जिस समय नाबालिक को पहली बार जीजा ने हवस का शिकार बनाया था. उस समय नाबालिग की उम्र कम थी और अब वह 18 वर्ष से ऊपर हो गई है. जिसके बाद नाबालिग ने जीजा पर मारपीट करना और धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है. आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रेप का विरोध करने पर नाबालिग को छत से फेंका
- शादी का झांसा देकर रेप
राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कई बार से युवती को शादी का झांसा देकर अलग-अलग क्षेत्र में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पहली बार उसने बंगरसिया क्षेत्र में एक फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद से वह कई बार दुष्कर्म की घटना को शादी का झांसा देकर अंजाम देता रहा. वहीं कुछ दिन पहले भोजपुर घूमने गए थे. उस दौरान युवती ने उससे भोजपुर मंदिर में शादी करने के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने मिसरोद थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.