भोपाल। मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के चबूतरा रंगमंच पर तीन दिवसीय रंग संगीत का आयोजन किया जा रहा है. रंग संगीत कार्यक्रम के दूसरे दिन विहान थियेटर ग्रुप और सौरभ अनंत निर्देशित नाटक के नाट्य गीतों की प्रस्तुति हुई. हेमंत देवलेकर द्वारा लिखित और संगीतबद्ध इस प्रस्तुति को दर्शकों ने बहुत सराहा.
विहान थिएटर की इस संगीतमय प्रस्तुति में सौरभ अनंत द्वारा निर्देशित नाटक जैसे स्वप्न प्रिया, एक कहानी बस्तर की तोतो चांद, प्रेम पतंगा, हास्य चूड़ामणि, रोमियो जूलियट नाटकों के गीत प्रस्तुत किए गए. इसमें एक सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता भी प्रस्तुत की गई. गीतों में भोले शंकर नाथ, पहाड़ों की शहजादी जैसे नाट्यगीत थे. इन गीतों के लेखक और संगीतकार हेमंत देवलेकर थे और कोरस और वाद्य यंत्रों पर श्वेता केतकर, निवेदिता सोनी, ईशा गोस्वामी अंकित पारोचे, आकाश निखारे, तेजस्वी, अनंत, अंश जोशी शुभम कटियार ने साथ दिया.
23 सितंबर को रंग संगीत की अंतिम संध्या को नगीन तनवीर सुप्रसिद्ध नाट्य दल नया थिएटर के नाटकों के रंग संगीत की प्रस्तुति देंगी.