भोपाल। पार्टी के बदलते ही पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के सुर बदल गए हैं. कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने जहां बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं कांग्रेस और राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ सहज, सरल हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो वह चाहेंगे वह जरूर होगा.
वहीं लोकसभा चुनाव में टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जरूर उन्हें टिकट देगी और वह चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा कांग्रेस में आने का मकसद लोकसभा चुनाव लड़ना है. उन्होंने राहुल गांधी पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह उनकी उम्मीदों को दरकिनार नहीं करेंगे.
बीजेपी पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की जा रही है, जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं, क्योंकि देश का विकास कांग्रेस के शासनकाल में ही होगा. इससे पहले भोपाल के जंबूरी मैदान में राहुल गांधी के समक्ष उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली.