भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक फिर मिलावटखोरों को लेकर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए कमलनाथ सरकार शुद्ध के लिए युद्ध का अभियान चला रही है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल है. ये मिलावट रोकने के मामले में भी मिलावट कर रहे हैं.कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर मिलावटखोरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. कांग्रेस का कहना है कि मिलावटखोर कीर्तिवर्धन केलकर पर राज्य सरकार ने रासुका की कार्रवाई की, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे निरस्त कर दिया.
इतना ही नहीं राकेश सिंह का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान ये साबित करता है कि प्रदेश में मिलावटखोरों को आर्थिक कारणों के चलते छोड़ा जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार का पक्ष लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनहित के हर विषय पर राज्यों को संरक्षण दे रही है. केलकर का संघ नेताओं के संबंध पर राकेश सिंह ने कहा है कि कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है. उससे केंद्र सरकार और संघ का कोई लेना देना नहीं है. अगर रासुका की कार्रवाई को निरस्त किया गया है तो उसके पीछे के कारणों को जानने की आवश्यकता है.