भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एस्मा लगा दिया है, जिसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं विवेक तन्खा ने सीएम शिवराज सिंह के इस फैसले को डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, सरकारी कर्मचारी और एमपी की जनता के खिलाफ और लॉजिक के विपरीत एक्शन बताया है.
विवेक तन्खा ने ट्वीट किया है कि ESMA के प्रयोग की परिस्थिति देश में अब तक कहीं भी लागू नहीं हुआ है और ना होनी चाहिये. तन्खा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के सभी अधिकारी कर्मचारी चिकित्सक, मौलिक संसाधनों की कमी की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे हैं. काम से इनकार का एक भी मामला नहीं आया, इसके बावजूद सरकार ने एस्मा क्यों लागू किया ये बात समझ में बिल्कुल नहीं आ रही है.