भोपाल। पूर्व मंत्री और रीवा से बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल में बीजेपी ने प्रदेश का जितना विकास किया उतना किसी सरकारों ने नहीं किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी की इन्वेस्टर्स समिट को ढकोसला बताया था, जो पूरी तरह से गलत है.
राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि निवेश के लिए सबसे बेहतर मध्य प्रदेश है. प्रदेश में निवेश के लिए कमलनाथ सरकार द्वारा इंदौर में मैग्नीफिसेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी भी चाहती है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए. निवेश का सिलसिला इसी तरह जारी रहे और प्रदेश की आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी हो. बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त हो.
फंड को लेकर शुरू से ही कांग्रेस-बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही है, जिस पर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के समय पांच इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें सड़क, बिजली, पानी और जमीन की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई थी.