भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए दीपक जलाकर देश को एकता का परिचय दिया है. राजभवन में रात 9 बजे 9 मिनट दीप जलाकर राष्ट्रीय एकता के संकल्प को नई शक्ति और ऊर्जा प्रदान की.
राज्यपाल लालजी टंडन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के चल रहे उपायों के बीच बड़े संकल्प के साथ कोरोना को हराने के लिए राजभवन में दीप जलाकर संकट से निपटने की राष्ट्रीय एकता की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील देश की एकता को और अधिक मजबूती प्रदान करने का अवसर है. ये बड़े संकल्प के साथ एकता का सूत्र बांधने का संकल्प है. ये आध्यात्मिक चेतना का विकास करने में भी सहभागी बनेगा.
उन्होंने कहा कि ऐसा अवसर जीवन में बार-बार नहीं मिलता. हम सबका नैतिक और सामाजिक दायित्व है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के चल रहे उपायों के बीच बड़े संकल्प के साथ कोरोना को हराने के लिए अनिवार्य रूप से घर पर रह कर पूरे विश्व को यह संदेश दें, कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां संकट से निपटने की प्रतिबद्धता हर किसी में है.