भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, इधर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर राज भवन और मुख्यमंत्री निवास को भी कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.
राजभवन और मुख्यमंत्री निवास को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. राजभवन से कुछ ही दूरी पर प्रोफेसर कॉलोनी है और इस कॉलोनी में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित एक मस्जिद में भी एक पॉजिटिव केस सामने आया है.
इसके अलावा हाल ही में मध्य प्रदेश के एक आईएएस भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, लिहाजा प्रशासन ने इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.