भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं भोपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण 120 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश शाजापुर जिले में दर्ज की गई है. यहां पिछले 24 घंटे मे 183 मिलीमीटर बारिश हुई है.
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी उज्जैन डिविजन, होशंगाबाद डिवीजन, इंदौर डिविजन समेत भोपाल के कुछ जगह पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मध्य प्रदेश में तीन मानसून सिस्टम एक्टिव है. इसी सिस्टम के चलते लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिन में भी पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ-साथ मौसम विभाग का ये भी कहना है कि 30 और 31 तारीख के आसपास बंगाल में एक और सिस्टम बनने जा रहा है. जिससे मौसम विभाग को उम्मीद है कि आने वाले 5 दिन प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा.