भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ ज़िलो में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ ज़िलो में आने वाले कुछ दिनों में गरज, चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊपर चक्रवात समेत टर्फ लाइन बनने से कुछ ज़िलों में बारिश होने की संभावना है.
भोपाल में गर्मी से राहत देगी टर्फ लाइन, बारिश का भी अनुमान
रविवार रात कुछ ज़िलों में हुई बारिश
भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र ने आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ ज़िलो में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवार समित टर्फ लाइन बनने से बारिश की संभावना है. इधर रविवार रात प्रदेश के कुछ ज़िलो में बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बैतूल में 20.4 मिमी, उमरिया में 8.1 मिमी, दमोह में 8 मिमी, टीकमगढ़ में 1 मिमी, और सतना, सागर में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
किसानों के लिए आफत बनी बारिश, जानें अगले 24 घंटे का अपडेट
फिलहाल गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन बारिश का दौर थमते ही तापमान बढ़ने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में औसत तापमान 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आसपास 12 से 14 अप्रैल पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, लेकिन इसका असर प्रदेश में नहीं दिखेगा क्योंकि अब हवाओं का रुख पश्चिमी हो गया है, इस कारण तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी.