भोपाल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोपाल रेल कोच फैक्ट्री के कर्मचारियों ने 23 आइसोलेशन कोच तैयार कर दिए हैं. 23 आइसोलेशन कोच को तैयार करने में कर्मचारियों को महज 9 दिन का समय लगा है. रेलवे के कर्मचारियों का ये कार्य बेहद सराहनीय है. कर्मचारियों ने ये कार्य ऐसे समय में किया जब इसकी बेहद जरुरत है.
कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर हमें पूरी तरह से तैयार रहना ही सबसे जरूरी है और ये रेलवे के कोच कोरोना की इस लड़ाई में एक बड़ा योगदान दे सकते हैं.
कर्मचारियों के अनुसार एक कोच में 7 आइसोलेशन बेड हैं साथ ही आइसोलेटेड कोचों में डॉक्टर और अन्य पैरामेडिकल के बैठने की व्यवस्था रहेगी. यह आइसोलेशन कोच महज ट्रेन नहीं चलता फिरता अस्पताल है. फिलहाल कर्मचारियों ने कोच तैयार कर दिए हैं अब रेलवे को तय करना है कि ये कोच कहां कहां पर तैनात करने हैं.