ETV Bharat / state

भोपाल : रेलवे टीटीई दो दिन से लापता, नहीं मिल रहा सुराग, तलाश में जुटी पुलिस - कोइफिजा थाना क्षेत्र

भोपाल में एक रेलवे टीटीई दो दिनों से लापता है. जिसके बाद टीटीई के परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने टीम गठित कर टीटीई की तलाश शुरु कर दी है.

Railway TTE missing for two days in Koifija police station area of Bhopal
रेलवे टीटीई दो दिन से लापता
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 2:04 PM IST

भोपाल : राजधानी के कोइफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे टीटीई के लापता होने का मामला सामने आया है. बता दें 2 दिन से रेलवे टीटीई लापता है. टीटीई घर से ड्यूटी पर बोलकर निकला था, लेकिन उसके बाद घर नहीं पहुंचा. वही परिजनों ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गुमशुदगी को केस दर्ज करते हुए टीटीई की तलाश शुरू कर दी है.

Railway TTE missing for two days in Koifija police station area of Bhopal
रेलवे टीटीई दो दिन से लापता

2 दिनों से लापता है टीटीई

बता दें रेलवे टीटीई का नाम महफूज अली हैं. जो 2 दिनों से लापता है और इनकी स्कूटी बड़े तालाब के पास खड़ी मिली थी. लेकिन अभी इन दिनों बड़े तालाब से भी किसी तरह की डेड बॉडी नहीं निकाली गई है. वहीं पुलिस ने मामले में मामला दर्ज किया है और तलाश शुरू कर दी है.

भोपाल : राजधानी के कोइफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे टीटीई के लापता होने का मामला सामने आया है. बता दें 2 दिन से रेलवे टीटीई लापता है. टीटीई घर से ड्यूटी पर बोलकर निकला था, लेकिन उसके बाद घर नहीं पहुंचा. वही परिजनों ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गुमशुदगी को केस दर्ज करते हुए टीटीई की तलाश शुरू कर दी है.

Railway TTE missing for two days in Koifija police station area of Bhopal
रेलवे टीटीई दो दिन से लापता

2 दिनों से लापता है टीटीई

बता दें रेलवे टीटीई का नाम महफूज अली हैं. जो 2 दिनों से लापता है और इनकी स्कूटी बड़े तालाब के पास खड़ी मिली थी. लेकिन अभी इन दिनों बड़े तालाब से भी किसी तरह की डेड बॉडी नहीं निकाली गई है. वहीं पुलिस ने मामले में मामला दर्ज किया है और तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.