भोपाल : राजधानी के कोइफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे टीटीई के लापता होने का मामला सामने आया है. बता दें 2 दिन से रेलवे टीटीई लापता है. टीटीई घर से ड्यूटी पर बोलकर निकला था, लेकिन उसके बाद घर नहीं पहुंचा. वही परिजनों ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गुमशुदगी को केस दर्ज करते हुए टीटीई की तलाश शुरू कर दी है.
2 दिनों से लापता है टीटीई
बता दें रेलवे टीटीई का नाम महफूज अली हैं. जो 2 दिनों से लापता है और इनकी स्कूटी बड़े तालाब के पास खड़ी मिली थी. लेकिन अभी इन दिनों बड़े तालाब से भी किसी तरह की डेड बॉडी नहीं निकाली गई है. वहीं पुलिस ने मामले में मामला दर्ज किया है और तलाश शुरू कर दी है.