भोपाल। कोरोना को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बन चुका है. सरकार से लेकर सामाजिक संगठन पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह से इस भयावह बीमारी को फैलने से रोका जाए. लेकिन कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है.
भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित 3 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात इतने बुरे होते जा रहे हैं कि पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली 2 ट्रेनों हबीबगंज-धरवार एक्सप्रेस और भोपाल-रीवा स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. भोपाल स्टशने पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है. प्लेटफॉर्म पर आने वाले लोगों की संख्या 30 से 40 फीसदी कम हो चुकी है.
ट्रेनों में सफाई और सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे वायरस को मारा जा सके. सीनियर DCM नवदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के चलते यात्रियों में काफी कमी देखने को मिली है. रेलवे ने लोगों से अपील की है कि किसी यात्री को छोड़ने के लिए सिर्फ एक ही परिजन आए. एक यात्री को छोड़ने चार से पांच लोग नहीं आएं.