भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के वीआईपी गेस्ट हाउस में युवती के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को बर्खास्त कर दिया गया है. दोनों आरोपी रेलवे में ही कार्यरत थे. युवती की शिकायत के बाद उन्हें कोर्ट ने जेल भेजा था और अब रेलवे ने निलंबित किया था. अब रेलवे ने दोनों ही आरोपियों को बर्खास्त भी कर दिया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर 22 वर्षीय युवती के साथ नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले में आरोपी रेलवे के कर्मचारी थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसको लेकर डीआरएम ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें बर्खास्त किया गया है.
रेलवे के दोनों अफसर राजेश तिवारी और आलोक मालवीय को पुलिस ने युवती के साथ गैंग रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दोनों ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेलवे के गेस्ट हाउस में बारी-बारी से बलात्कार किया. जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत भोपाल जीआरपी थाना पुलिस से की थी.