भोपाल। मध्य प्रदेश से ट्रेन द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है. रेलवे द्वारा रीवा रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के चलते 4 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक 8 ट्रेनों को उनके शुरुआती रेलवे स्टेशन से ही निरस्त कर दिया है. जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा रखा है, उन्हें उनके पैसे का भुगतान रेलवे द्वारा किया जाएगा. इसमें अधिकतर ऐसी ट्रेन हैं जो या तो रीवा से प्रारंभ होकर गंतव्य को जाती हैं या फिर कहीं और से चलकर रीवा में आकर समाप्त होती हैं. इसमें रेवांचल एक्सप्रेस भी शामिल है.
रेलवे की नई लाइन पर काम : बता दें कि रेलवे तेजी से यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है. इसी के चलते पश्चिम मध्य रेल मंडल के जबलपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन रीवा में रेलवे की नई लाइन बिछाने के साथ-साथ प्लेटफार्म लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इसके चलते वहां से चलने वाली या वहां जाकर समाप्त होने वाली 8 ट्रेनों को 28 अगस्त तक के लिए निरस्त कर दिया गया है. सभी यात्री जिन्होंने इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा रखा है, उन्हें रेलवे द्वारा रिफंड किया जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
निरस्त की गईं ये हैं ट्रेन :
- गाड़ी संख्या 01751 रीवा-पनवेल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 से 21 अगस्त तक .
- गाड़ी संख्या 01752 पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 से 22 अगस्त तक 3-3 ट्रिप निरस्त.
- गाड़ी संख्या 02185/86 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल 5 से 19 अगस्त तक दोनों दिशाओं में 3-3 ट्रिप निरस्त.
- गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 से 24 अगस्त.
- गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 से 25 तक 4-4 ट्रिप निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडर नगर ट्रेन 3 से 24 अगस्त.
- गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडर नगर-रीवा 4 से 25 अगस्त तक 10-10 ट्रिप निरस्त रहेंगी.