भोपाल/सतना। सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया. जुगल किशोर बागरी का भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था. कोरोना से रिकवर होने क बाद जुगल किशोर बागरी को पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन का इलाज चल रहा था इस दौरान हार्टअटैक से उनका निधन हो गया.
29 अप्रैल को अस्पताल में हुए थे भर्ती
विधायक जुगल किशोर बागरी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 29 अप्रैल को सतना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीटी स्कैन में बागरी के फेफड़ों में इंफेक्शन की जानकारी सामने आई थी. 30 अप्रैल की सुबह बागरी को भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर कर दिया गया था. भोपाल में अस्पताल में उनका पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन का इलाज चल रहा था. इस दौरान हार्ट अटैक से बागरी का निधन हो गया.
पांच बार के विधायक थे बागरी
जुगुल किशोर बागरी पांचवीं बार बीजेपी से विधायक बने थे. 1993 में वो पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे थे इसके बाद लगातार चार बार वो चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. 2013 में पार्टी ने जुगल किशोर बागरी की जगह उनके बेटे पुष्पराज बागरी को टिकट दिया था लेकिन पुष्पराज बसपा की उषा चौधरी से चुनाव हार गए थे. 2018 में पार्टी ने फिर से जुगल किशोर बागरी को ही अपना प्रत्याशी बनाया. पार्टी के भरोसे पर जुगल किशोर खरे उतरे और पांचवी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. जुगल किशोर बागरी 2003 में उमा भारती की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके थे.
सप्लाई के पानी से कोरोना फैलने का डर, किया पानी का कोरोना टेस्ट
-
.@BJP4MP के वरिष्ठ नेता और रैगाँव से विधायक साथी श्री जुगल किशोर बागरी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@BJP4MP के वरिष्ठ नेता और रैगाँव से विधायक साथी श्री जुगल किशोर बागरी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 10, 2021.@BJP4MP के वरिष्ठ नेता और रैगाँव से विधायक साथी श्री जुगल किशोर बागरी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 10, 2021
सीएम शिवराज ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन पर शोक जताया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट किया कि "बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रैगाँव से विधायक साथी जुगल किशोर बागरी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है."