भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा देकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. भोपाल बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में राहुल लोधी ने बीजेपी की सदस्यता ली.
मेरे क्षेत्र में विकास के कोई काम नहीं हुए
राहुल लोधी ने बीजेपी ज्वाइन करने के साथ ही कहा कि कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं हुआ. जिसे लेकर वो जनता के बीच जाएं. राहुल लोधी ने कहा कि बीजेपी ने 6 महीनों में ही प्रदेश की तस्वीर बदल दी, और बीजेपी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ही मैं भाजपा में आ गया हूं. राहुल लोधी ने बीजेपी से किसी नेता के प्रलोभन देने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह से मेरे पारिवारिक संबंध हैं और उन्हीं के जरिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं. जयंत मलैया की नाराजगी की बात पर राहुल ने कहा कि जयंत मलैया मेरे पिता तुल्य हैं.
कमलनाथ को आत्मचिंतन की जरूरत है
बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल लोधी को बीजेपी का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी हालत क्यों हो रही है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आत्म चिंतन करने की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि मुझे गाली देने से कुछ नहीं होगा, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, और न ही इससे जनता या कांग्रेस का कोई भला होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि अगर वह उद्योगपति नहीं है तो अरबों की संपत्ति उनके पास कैसे आई.
कमलनाथ ने दलित महिला का किया अपमान
कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि यह कमलनाथ के ईस्ट इंडिया कंपनी का घमंड टूटा है. जिस तरीके से कमलनाथ ने एक दलित महिला का अपमान किया था. राहुल लोधी का इस्तीफा इस बात की चेतावनी है कि कमलनाथ का दम टूटने लगा है. जिस तरीके से कमलनाथ सरकार में नेताओं को दरकिनार किया जाता है. उसका यही नतीजा है एक एक कर कांग्रेस विधायकों का कमलनाथ की ईस्ट इंडिया कम्पनी से मोह भंग होता जा रहा है. इसके पहले भी एक निर्दलीय विधायक केदार सिंह डाबर बीजेपी को समर्थन दे चुके हैं.