भोपाल। किसान कर्ज माफी को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. शिवराज सरकार लगातार पूर्व की कमलनाथ सरकार और राहुल गांधी पर किसानों से वादा खिलाफी करने का आरोप लगा रही है. लेकिन हाल ही में 21 सितंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में शिवराज सरकार ने स्वीकार किया है कि मध्य प्रदेश में 26 लाख 95 हजार किसानों की साढ़े 11 हजार करोड़ से ज्यादा की कर्ज माफी हुई है. इसके बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. जहां राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि कांग्रेस ने जो कहा वो किया, भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है.
भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद लगातार 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर किसानों से धोखाधड़ी का आरोप लगा रही है. शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल तो राहुल गांधी और कमलनाथ पर एफआईआर कराने की मांग कर रहे हैं. लेकिन हाल ही के विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कुल कितने किसानों के ऋण माफ करने को लेकर सवाल किया था. साथ ही कर्जमाफी की राशि और कुल कितने किसान ऋण माफी के शेष है, पूछा गया था. जिसके बाद विधानसभा में किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल के हवाले से जवाब दिया गया कि अब तक 26 लाख 95 हजार किसानों का कर्जा माफ हो चुका है और सरकार ने करीब साढ़े 11 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया है. विभाग द्वारा सूची भी उपलब्ध कराई गई है.
भाजपा सरकार द्वारा कर्जमाफी स्वीकार किए जाने के बाद कांग्रेस लगातार हमला कर रही है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को माफी तक मांगने के लिए कहा था, तो वहीं आज कर्ज माफी को लेकर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है.