ETV Bharat / state

मोदी के मंत्री का राहुल पर वार! अनुराग ठाकुर ने कहा-1962 के दौर में जी रहे हैं राहुल गांधी - modi minister anurag thakur on rahul gandhi

भोपाल पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister Anurag Thakur) ने कांग्रेस नेता राहुल पर फिर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने रविवार को कहा था कि डोकलाम और गलवान में हुई झड़प चीन की पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत पर हमला करने की रणनीति है. ये दोनों मिलकर हमला करते हैं तो भारत कमजोर पड़ेगा. इस टिप्पणी पर ठाकुर ने कहा कि राहुल भारतीय सेना को अपमानित करते हैं.

anurag thakur attack on rahul gandhi
मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल पर बोला हमला
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 7:42 PM IST

मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल पर बोला हमला

भोपाल। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया. सोमवार को भोपाल पहुंचे अनुराग ठाकुर (rahul gandhi china india controversy) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि "राहुल गांधी शायद अभी भी 1962 के दौर में जी रहे हैं. मैं राहुल से कहना चाहता हूं कि आपको भारतीय सेना को बार-बार अपमानित करने में लिप्त नहीं होना चाहिए. क्या कांग्रेस ने भारतीय सेना का बार-बार अपमान करके भारतीय सेना का मनोबल गिराने का फैसला किया है या राहुल गांधी को भारतीय सेना पर कोई भरोसा नहीं है?

राहुल गांधी की टिप्पणी: राहुल गांधी (rahul gandhi living in 1962 era) ने रविवार को YouTube चैनल पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि 'चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं, कोई भी युद्ध होगा. कोई भी युद्ध होगा, एक से नहीं होगा, दोनों से होगा. गांधी ने पांच मिनट के वीडियो में कहा था कि अगर ऐसा होता है तो देश को बहुत बड़ा नुकसान होगा. रविवार को पूर्व सैनिकों के साथ अपनी बातचीत के दौरान गांधी ने कहा था कि गलवान और डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़पें आपस में जुड़ी हुई हैं और पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत पर हमला करने की उस देश की रणनीति का हिस्सा हैं. भारत इस वक्त बेहद कमजोर स्थिति में है. राहुल के इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है.

MP Mission 2023 ग्वालियर चंबल-अंचल में बड़े बदलाव के संकेत, जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को बदल सकती है कांग्रेस

आतंक की जड़ पर हमला: केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने आतंक की जड़ पर हमला करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और डोकलाम में आक्रामकता का करारा जवाब भी दिया. ठाकुर ने कहा कि लोग अभी भी जानना चाहते हैं कि डोकलाम हुआ तो राहुल गांधी चीनी अधिकारियों के साथ क्या कर रहे थे? वे चीन की भाषा बोलते हैं और यह कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल खड़ा करता है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस के शासन के दौरान 10 साल तक सैनिकों को स्नो बूट और सूट, बुलेट प्रूफ जैकेट या लड़ाकू विमान नहीं मिले."

PTI

मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल पर बोला हमला

भोपाल। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया. सोमवार को भोपाल पहुंचे अनुराग ठाकुर (rahul gandhi china india controversy) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि "राहुल गांधी शायद अभी भी 1962 के दौर में जी रहे हैं. मैं राहुल से कहना चाहता हूं कि आपको भारतीय सेना को बार-बार अपमानित करने में लिप्त नहीं होना चाहिए. क्या कांग्रेस ने भारतीय सेना का बार-बार अपमान करके भारतीय सेना का मनोबल गिराने का फैसला किया है या राहुल गांधी को भारतीय सेना पर कोई भरोसा नहीं है?

राहुल गांधी की टिप्पणी: राहुल गांधी (rahul gandhi living in 1962 era) ने रविवार को YouTube चैनल पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि 'चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं, कोई भी युद्ध होगा. कोई भी युद्ध होगा, एक से नहीं होगा, दोनों से होगा. गांधी ने पांच मिनट के वीडियो में कहा था कि अगर ऐसा होता है तो देश को बहुत बड़ा नुकसान होगा. रविवार को पूर्व सैनिकों के साथ अपनी बातचीत के दौरान गांधी ने कहा था कि गलवान और डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़पें आपस में जुड़ी हुई हैं और पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत पर हमला करने की उस देश की रणनीति का हिस्सा हैं. भारत इस वक्त बेहद कमजोर स्थिति में है. राहुल के इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है.

MP Mission 2023 ग्वालियर चंबल-अंचल में बड़े बदलाव के संकेत, जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को बदल सकती है कांग्रेस

आतंक की जड़ पर हमला: केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने आतंक की जड़ पर हमला करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और डोकलाम में आक्रामकता का करारा जवाब भी दिया. ठाकुर ने कहा कि लोग अभी भी जानना चाहते हैं कि डोकलाम हुआ तो राहुल गांधी चीनी अधिकारियों के साथ क्या कर रहे थे? वे चीन की भाषा बोलते हैं और यह कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल खड़ा करता है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस के शासन के दौरान 10 साल तक सैनिकों को स्नो बूट और सूट, बुलेट प्रूफ जैकेट या लड़ाकू विमान नहीं मिले."

PTI

Last Updated : Dec 26, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.