भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में एंट्री करेगी (bharat jodo yatra in mp on 20 november), लेकिन यात्रा को बढ़ाने से पहले राहुल गांधी दो दिन का ब्रेक लेंगे. कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार करने जाएंगे. दरअसल, दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में गुजरात में विधानसभा चुनाव है. राहुल गांधी 22 नवंबर को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे (gujarat assembly election 2022). जिसके चलते वे एमपी में 23 नवंबर से यात्रा की शुरूआत करेंगे.
गुजरात में एक दिन का प्रचार करेंगे राहुल गांधी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं. यही वजह है कि वे हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव प्रचार में नहीं पहुंचे थे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 20 नवंबर की शाम को प्रवेश करेगी. रात्रि विश्राम के बाद 21 नवंबर को उनके ब्रेक लेने का कार्यक्रम है (break on rahul yatra in mp). पूर्व कार्यक्रम के तहत उनकी मध्यप्रदेश में यात्रा 22 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन गुजरात चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी 22 नवंबर को गुजरात के एक दिन के चुनावी दौरे पर जाएंगे (rahul gandhi go to gujarat for campaign). इसके चलते राहुल गांधी की यात्रा 23 नवंबर को शुरू होगी. मध्यप्रदेश में यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा के मुताबिक मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा 3 दिसंबर तक चलनी है, हालांकि इसे 5 दिसंबर तक बढ़ाया जा सकता है.
तैयारियों में जुटे कांग्रेस नेता: उधर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस जमकर तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा का मध्यप्रदेश में भव्य स्वागत करने की तैयारी की है. कांग्रेस का लक्ष्य है कि बुरहानपुर में यात्रा का स्वागत करीब 5 लाख कार्यकर्ता करेंगे. वहीं मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के बाकी के प्रोग्राम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है. प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक गुजरात के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी से चुनाव प्रचार के लिए बार-बार आग्रह किया जा रहा था.