ETV Bharat / state

Rahul Gandhi back as MP: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली पर भोपाल में आतिशबाजी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट - राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली पर जश्न

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली को लेकर भोपाल में आतिशबाजी कर जस्न मनाय गया, इसके साथ ही कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया.

Congress celebrate in bhopal
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली पर जश्न
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 1:56 PM IST

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली पर भोपाल में आतिशबाजी

भोपाल। मोदी के सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के बाद मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली, जिसके बाद उनकी संसद में बहाली भी हो गई है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली के बाद दिल्ली से लेकर भोपाल तक जश्न मनाया जा रहा है, पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल की बहाली के बाद जश्न में डूबे हैं. इसी के तहत राजधानी भोपाल में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेहरू नगर चौराहे पर आतिशबाजी करते हुए जश्न मना कर खुशियां मनाई.

  • श्री राहुल गांधी जी की लोक सभा सदस्यता बहाल करने के फ़ैसले का मैं स्वागत करता हूँ।
    अब संसद में हमें फिर वह सिंह गर्जना सुनने को मिलेगी जो जनता को अभय और लोकतंत्र विरोधियों को भय देती है।
    राहुल जी का एक ही मंत्र हम सबको याद रखना है- डरो मत।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल के साथ एकजुट होकर जीतेंगे एमपी 2023 का चुनाव: भोपाल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई और कहा कि "यह सब ने देखा कि किस तरह से षड्यंत्र पूर्वक राहुल गांधी को फसाया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार उनकी सदस्यता बहाली हो गई है. यह सत्य की जीत है, न्याय की जीत है, पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है कि झूठ कितना भी बड़ा क्यों ना हो लेकिन एक दिन कहीं ना कहीं उसे सत्य के आगे झुकना ही पड़ता है. केंद्र की सरकार ने साजिश के तहत उनकी सदस्यता रद्द करवाई थी, लेकिन देश के सर्वोच्च न्यायालय ने उस मामले में रोक लगा दी. इसके बाद संसद मे उनकी बहाली हुई है, ऐसे में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर राहुल जी के साथ हैं और प्रदेश में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाएंगे."

Rahul Gandhi back as MP
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर दिग्गी का ट्वीट

राहुल गांधी की बहाली पर कमलनाथ और दिग्गी का ट्वीट: इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फैसले का स्वागत किया है, कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि "राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. अब संसद में हमें फिर से वही गर्जना सुनने को मिलेगी, जो जनता को अभय और लोकतंत्र विरोधियों को भय देती है. राहुल जी का एक ही मंत्र हम सबको याद रखना है, डरो मत." इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया है, दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा "वेलकम बैक राहुल जी." इसी के साथ दिग्गी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को राहुल गांधी की सदस्यता बहाली करने पर धन्यवाद दिया है.

Must Read:

क्या है मामला: दरअसल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर टिप्पणी की थीं, जिसके बाद मामला तूल पकड़ता गया और गुजरात में सूरत हाई कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा का फैसला सुनाया. इसके बाद संसद से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी, बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई के बाद अदालत ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद सोमवार को लोकसभा सचिवालय से उनकी बहाली का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. इसके पहले कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी लोकसभा स्पीकर से मिला था, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि राहुल की सदस्यता बहाली हो जाएगी.

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली पर भोपाल में आतिशबाजी

भोपाल। मोदी के सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के बाद मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली, जिसके बाद उनकी संसद में बहाली भी हो गई है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली के बाद दिल्ली से लेकर भोपाल तक जश्न मनाया जा रहा है, पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल की बहाली के बाद जश्न में डूबे हैं. इसी के तहत राजधानी भोपाल में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेहरू नगर चौराहे पर आतिशबाजी करते हुए जश्न मना कर खुशियां मनाई.

  • श्री राहुल गांधी जी की लोक सभा सदस्यता बहाल करने के फ़ैसले का मैं स्वागत करता हूँ।
    अब संसद में हमें फिर वह सिंह गर्जना सुनने को मिलेगी जो जनता को अभय और लोकतंत्र विरोधियों को भय देती है।
    राहुल जी का एक ही मंत्र हम सबको याद रखना है- डरो मत।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल के साथ एकजुट होकर जीतेंगे एमपी 2023 का चुनाव: भोपाल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई और कहा कि "यह सब ने देखा कि किस तरह से षड्यंत्र पूर्वक राहुल गांधी को फसाया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार उनकी सदस्यता बहाली हो गई है. यह सत्य की जीत है, न्याय की जीत है, पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है कि झूठ कितना भी बड़ा क्यों ना हो लेकिन एक दिन कहीं ना कहीं उसे सत्य के आगे झुकना ही पड़ता है. केंद्र की सरकार ने साजिश के तहत उनकी सदस्यता रद्द करवाई थी, लेकिन देश के सर्वोच्च न्यायालय ने उस मामले में रोक लगा दी. इसके बाद संसद मे उनकी बहाली हुई है, ऐसे में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर राहुल जी के साथ हैं और प्रदेश में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाएंगे."

Rahul Gandhi back as MP
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर दिग्गी का ट्वीट

राहुल गांधी की बहाली पर कमलनाथ और दिग्गी का ट्वीट: इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फैसले का स्वागत किया है, कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि "राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. अब संसद में हमें फिर से वही गर्जना सुनने को मिलेगी, जो जनता को अभय और लोकतंत्र विरोधियों को भय देती है. राहुल जी का एक ही मंत्र हम सबको याद रखना है, डरो मत." इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया है, दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा "वेलकम बैक राहुल जी." इसी के साथ दिग्गी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को राहुल गांधी की सदस्यता बहाली करने पर धन्यवाद दिया है.

Must Read:

क्या है मामला: दरअसल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर टिप्पणी की थीं, जिसके बाद मामला तूल पकड़ता गया और गुजरात में सूरत हाई कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा का फैसला सुनाया. इसके बाद संसद से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी, बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई के बाद अदालत ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद सोमवार को लोकसभा सचिवालय से उनकी बहाली का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. इसके पहले कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी लोकसभा स्पीकर से मिला था, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि राहुल की सदस्यता बहाली हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.