भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार को मस्जिद कमेटी में शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी और शहर मुफ्ती अबुल कलाम कासमी ने कोरोना महामारी के बीच वैक्सीनेशन कराया है. समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे भी वैक्सीनेशन कराएं. इस दौरान भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया भोपाल डीआईजी इरशाद वली और एसडीएम जमील खान मौजूद रहे.
वैक्सीनेशन को बताया प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर
वैक्सीनेशन कराने के बाद शहर काजी ने लोगों से अपील की और सभी समाज के वरिष्ठ नागरिक से अपील करते हुए कहा कि सभी वैक्सीनेशन कराएं. उन्होंने कहा कि सभी से मैं अपील करता हूं कि दूसरे लोगों को भी वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक करें. वहीं उन्होंने कहा कि हर मर्ज की दवा होती है. हमारे अल्लाह ताला ने कहा कि अगर कोई मर्ज होता है तो उसकी दवा जरूर आती है. यही दवा है जो कोरोना वायरस से लड़ने में लोगों की मदद करेगी.
कलेक्टर की अपील: दो गज की दूरी, मास्क जरूरी
50 की संख्या में लगवा रहे हैं मस्जिद में वैक्सीन
मस्जिद कमेटी के एडमिनिस्ट्रेटर ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हर दिन मस्जिद कमेटी में 50 लोगों को बुलाकर वैक्सीनेशन कराया जाएगा. जिसमें गंभीर बीमारी से जूझ रहे वरिष्ठ लोग और जो 60 वर्ष से ज्यादा हैं, उन्हें वैक्सीनेशन कराया जाएगा.