ETV Bharat / state

PWD से कराई जाएगी क्षतिग्रस्त भवन की जांच, अभी दुकानें रहेगी बंद: सीएमओ अक्षत बुंदेला - damaged building investigation

बैतूल में नवागत सीएमओ अक्षत बुंदेला जर्जर बिल्डिंग का मौका मुआयना करने पहुंचे. जहां पर उपस्थित दुकानदारों एवं वार्ड वासियों से चर्चा एवं निरीक्षण करने के बाद दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए.

CMO arrived to inspect the chance of a dilapidated building
जर्जर बिल्डिंग का मौका मुआयना करने पहुंचे सीएमओ
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 2:18 PM IST

बैतूल। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी का चार्ज लेने के तत्काल बाद नवागत सीएमओ अक्षत बुंदेला जर्जर बिल्डिंग का मौका मुआयना करने पहुंचे. सीएमओ ने उपस्थित लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भाजपा जिला मंत्री विशाल बत्रा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक उईके, उपसरपंच नितेश भुजवर्रे, पंच राकेश अग्रवाल के साथ क्षतिग्रस्त बिल्डिंग का निरीक्षण करने दुर्गा चौक पहुंचे.

जहां पर उपस्थित दुकानदारों एवं वार्ड वासियों से चर्चा एवं निरीक्षण करने के बाद दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए. सीएमओ ने वार्डवासियों से चर्चा की जहां पर विकास अग्रवाल ने सीएमओ से कहा कि उन्हें दुकानदारों से कोई बैर नहीं है. बिल्डिंग की स्थिति खराब है, सिविल का काम करते हुए इतना अनुभव तो हो गया है. बिल्डिंग की नीव कमजोर हो जाने के बाद उस पर बिना किसी तकनीकी मार्गदर्शन के मनमर्जी से लीपापोती कर दुरुस्त दिखाने का प्रयास करना. लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है. कच्ची मिट्टी पर अधिक वजन डालने से और जल्दी उसके टूटने की संभावना है बढ़ जाती है. वार्ड के महेश अग्रवाल ने कहां की दुकानदारों को प्राथमिकता के साथ नई दुकान बना कर दी जाए. इस पर किसी को आपत्ति नहीं है, मगर पुरानी बिल्डिंग को इस तरह से बचाना गलत है.

नई दुकान मिले तो हमें कोई आपत्ति नहीं

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद सीएमओ से दुकानदारों ने चर्चा के दौरान नई दुकानें मिलने पर किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं होने की बात कही है. दुकानदार प्रदीप नामदेव ने कहा कि यदि हमें नई और अच्छी दुकान मिलती है तो हम सब तैयार हैं. सीईओ ने कहा कि इस संदर्भ में 3 दिन के अंदर वार्ड वासियों एवं दुकानदारों की बैठक आयोजित करते हैं. जल्द ही इस संदर्भ में अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

दुकानें बंद करा कर चिपकाया नोटिस

तहसीलदार द्वारा दुकानें बंद करने के दिए गए आदेश के बाद भी दुकानों के खुले होने पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त की है. पंचायत सचिव को दुकानें बंद कराने एवं दुकानों पर नोटिस लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा की जब तक पीडब्ल्यूडी द्वारा पंचायत का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन नहीं दिया जाता तब तक दुकाने बंद रखी जाएंगी.

बैतूल। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी का चार्ज लेने के तत्काल बाद नवागत सीएमओ अक्षत बुंदेला जर्जर बिल्डिंग का मौका मुआयना करने पहुंचे. सीएमओ ने उपस्थित लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भाजपा जिला मंत्री विशाल बत्रा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक उईके, उपसरपंच नितेश भुजवर्रे, पंच राकेश अग्रवाल के साथ क्षतिग्रस्त बिल्डिंग का निरीक्षण करने दुर्गा चौक पहुंचे.

जहां पर उपस्थित दुकानदारों एवं वार्ड वासियों से चर्चा एवं निरीक्षण करने के बाद दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए. सीएमओ ने वार्डवासियों से चर्चा की जहां पर विकास अग्रवाल ने सीएमओ से कहा कि उन्हें दुकानदारों से कोई बैर नहीं है. बिल्डिंग की स्थिति खराब है, सिविल का काम करते हुए इतना अनुभव तो हो गया है. बिल्डिंग की नीव कमजोर हो जाने के बाद उस पर बिना किसी तकनीकी मार्गदर्शन के मनमर्जी से लीपापोती कर दुरुस्त दिखाने का प्रयास करना. लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है. कच्ची मिट्टी पर अधिक वजन डालने से और जल्दी उसके टूटने की संभावना है बढ़ जाती है. वार्ड के महेश अग्रवाल ने कहां की दुकानदारों को प्राथमिकता के साथ नई दुकान बना कर दी जाए. इस पर किसी को आपत्ति नहीं है, मगर पुरानी बिल्डिंग को इस तरह से बचाना गलत है.

नई दुकान मिले तो हमें कोई आपत्ति नहीं

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद सीएमओ से दुकानदारों ने चर्चा के दौरान नई दुकानें मिलने पर किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं होने की बात कही है. दुकानदार प्रदीप नामदेव ने कहा कि यदि हमें नई और अच्छी दुकान मिलती है तो हम सब तैयार हैं. सीईओ ने कहा कि इस संदर्भ में 3 दिन के अंदर वार्ड वासियों एवं दुकानदारों की बैठक आयोजित करते हैं. जल्द ही इस संदर्भ में अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

दुकानें बंद करा कर चिपकाया नोटिस

तहसीलदार द्वारा दुकानें बंद करने के दिए गए आदेश के बाद भी दुकानों के खुले होने पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त की है. पंचायत सचिव को दुकानें बंद कराने एवं दुकानों पर नोटिस लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा की जब तक पीडब्ल्यूडी द्वारा पंचायत का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन नहीं दिया जाता तब तक दुकाने बंद रखी जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.