भोपाल। पर्यावरण को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि है कि मध्यप्रदेश में प्लास्टिक की बोतल को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा. इसकी जगह पर सभी विभागों में मिट्टी के बर्तन प्रयोग में लाए जाएंगे. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि पर्यावरण को लेकर जिस तरह की स्थिति दुनिया में बन रही है. उससे कहीं ना कहीं भारत देश भी इसकी चपेट में है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में प्लास्टिक का लगातार विरोध हो रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण पर्यावरण को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाना है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने मिट्टी की बोतल के बारे में कहते हुए कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. मंत्री वर्मा ने अपने विभाग में प्लास्टिक की बोतल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. इसकी जगह मिट्टी से निर्मित बोतल का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि स्वीडन की रहने वाली एक बच्ची ने न्यूयॉर्क में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुत ही अच्छा वक्तव्य दिया है. सचमुच उस बच्ची के अंदर पर्यावरण को लेकर कितनी गहरी चिंता है. उसकी बातों से समझा जा सकता है हमारा भी फर्ज है कि हम सभी पर्यावरण को लेकर चिंतित हो और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करें.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि मिट्टी की बोतल को वे खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करेंगे. सीएम से अनुरोध किया जाएगा कि सभी सरकारी विभागों में प्लास्टिक की बोतल पर प्रतिबंधित कि जाए. हमारी कोशिश है कि इसी तरह के प्रयास हम लगातार जारी रखें ताकि 1 साल के अंदर ही मध्यप्रदेश में पूर्ण रूप से प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद हो जाए .
बता दें कि पर्यावरण को लेकर बचाने के लिए दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी लोग प्लास्टिक के प्रयोग को छोड़ नहीं पा रहे हैं.