भोपाल। कलेक्टर कार्यालय में जनता की समस्या के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कोरोना के चलते पिछले लंबे समय से बंद है. कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच अब फिर से जनसुनवाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में भोपाल की जनता की समस्या के समाधान के लिए भोपाल कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित करते हैं. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि मंगलवार के दिन अब भी वो सभी से मुलाकात करते हैं और सब की समस्याएं भी सुनते हैं, लेकिन जहां तक प्रॉपर तरीके से जनसुनवाई के नाम से संचालित करने का विषय है ये बात सच है कि कोरोना वायरस के कारण जनसुनवाई को बंद किया गया था. लेकिन जैसे-जैसे कोरोना गाइडलाइन जारी की जा रही है, वैसे-वैसे हम इसको सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम नियमों का पालन करते हुए, आने वाले समय में जल्द जनसुनवाई को मूल रूप में शुरू करेंगे.