भोपाल। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ की गई बदसलूकी के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बोर्ड ऑफिस के पास धरना प्रदर्शन किया. जिसमें बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता तो शामिल हुए ही साथ ही स्कूली बच्चे को भी इस प्रदर्शन में शामिल कराया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों से उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कराई गई.
वहीं धरना प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि प्रियंका गांधी पूर्व IPS अफसर के परिवार से मिलने जा रही थी, लेकिन उन्हें इसके लिए रोका गया और दुर्व्यवहार किया गया, जो निंदनीय है. इसके खिलाफ भोपाल के युवा और स्टूडेंट आज सड़क पर है, प्रियंका गांधी के संघर्ष में उनके साथ खड़े हुए हैं.